SA vs IND: तीसरे मैच में 3 खिलाड़ियों ने कटाई टीम इंडिया की नाक, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई लताड़
South Africa vs India 3rd T20I: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। भारत की तरफ से इस मैच में तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 107 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं इस मैच में एक बार फिर से तीन खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन करके फैंस को निराश किया।
इन 3 खिलाड़ियों ने किया निराश
सेंचुरियन में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और संजू सैमसन ने टीम इंडिया को अपने खराब प्रदर्शन से काफी निराश किया है। इस सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला था। जिसके बाद अगले दो मैचों में संजू का फ्लॉप शो देखने को मिला। दूसरे मैच की तरह तीसरे मैच में भी संजू बिना खाता खोले आउट हुए। इस मैच में संजू दूसरी गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए थे।
हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से खराब बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में हार्दिक ने 16 गेंदों का सामना करते हुए महज 18 रनों की पारी खेली। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक पांड्या की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- SL vs NZ: श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पहले वनडे मैच में उड़ाया गर्दा, 23 साल बाद दोहराया ऐतिहासिक कारनामा
वहीं रिंकू सिंह का एक बार फिर फ्लॉप शो देखने को मिला है। फैंस को इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें रहती हैं लेकिन ये खिलाड़ी लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहा है। पिछली कई पारियों में रिंकू के बल्ले से एक भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है। तीसरे टी20 मैच में रिंकू ने 13 गेंदों का सामना किया। इस दौरान ये खिलाड़ी महज 8 रन ही बना सका।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा ने मचाया धमाल, 51 गेंदों में ठोका शतक