SA vs IND: चौथे टी20 में इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू, क्या सूर्यकुमार यादव देंगे मौका?
South Africa vs India 4th T20I: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। फिलहाल सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 2 मैच टीम इंडिया और एक मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है। अब सीरीज का आखिरी मैच आज रात 8:30 बजे खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया मैच को जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा करना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। वहीं आज आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
क्या इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?
तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन आखिर में जिस तरह से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की थी लग रहा था टीम इंडिया मैच हार जाएगी। वहीं तीसरे मैच में टीम इंडिया की तरफ से रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला था।
I bet that no indian will pass without liking this century by Tilak. #SAvsIND #TilakVermapic.twitter.com/SuIeXfUkNn
— Mufaddal Parody (@mufaddal_voira) November 13, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन में हो सकते हैं मालामाल
रमनदीप का डेब्यू भी काफी शानदार रहा और उन्होंने पहले ही गेंद पर छक्का मारा था। वहीं आज कप्तान सूर्यकुमार यादव युवा तेज गेंदबाज विजयकुमार को मौका दे सकते हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में विजयकुमार को चुना गया है लेकिन अभी तक उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
Ramandeep Singh and Vijaykumar Vyshak in line for India debut after earning maiden call-ups in the Suryakumar Yadav-led T20I squad to face South Africa 👏
✍: https://t.co/LiLT1RaIaH pic.twitter.com/oDvCq4qC80
— ICC (@ICC) October 27, 2024
विजयकुमार को हमने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए देखा था। अभी तक उन्होंने आईपीएल में 11 मैच खेले हैं। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए विजयकुमार ने 13 विकेट चटकाए हैं। चौथा और आखिरी टी20 मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे जोहान्सबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। पिछले मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा से एक बार फिर फैंस को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें:- कौन हैं अंशुल कंबोज, जिन्होंने Ranji Trophy में 10 विकेट लेकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया