टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच ले उड़ा ये खास शख्स, दोनों टीमों के 22 खिलाड़ी बजाते रहे ताली
The Strangest Man Of The Match Award: क्रिकेट के खेल में हमने आमतौर पर किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच बनते देखा है। यह अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने उस मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया हो। ज्यादातर मौके पर जीतने वाली टीम के किसी खिलाड़ी को ही यह अवॉर्ड मिलता है। लेकिन जब कभी हारने वाली टीम का कोई खिलाड़ी सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर दे, तो उसे भी यह अवॉर्ड मिल जाता है। खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड देने वाले पैनल के लिए यह काम बिल्कुल भी आसान नहीं रहता है। क्रिकेट के खेल में एक बार ऐसा भी हो चुका है, जब यह अवॉर्ड किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि ग्राउंड्समैन को दिया गया था।
बारिश ने बिगाड़ा खेल
यह वाकया साल 2000 में देखने को मिला था, जब वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। इस मैच का पहला दिन पूरी तरह बारिश के नाम रहा, जहां एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। यहां ग्राउंड्समैन क्रिस स्कॉट और उनकी पूरी टीम ने मैदान में भरे पानी की निकासी के लिए कड़ी मेहनत की। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने दूसरे दिन खेल को संभव बनाया। दूसरे दिन का तो खेल जैसे-तैसे हो गया, लेकिन इंद्रदेव ने फिर मैच में खलल डाला, जिसकी वजह से तीसरे और चौथे दिन का खेल नहीं हो सका।
IND vs BAN: क्या बिना खेले ही बाहर हो जाएंगे सरफराज खान? कानपुर टेस्ट में नहीं बनती दिख रही जगह
कौन बना मैन ऑफ द मैच?
इस दौरान बारिश की वजह से मैदान पूरी तरह तरह गीला हो गया था। हालांकि इस सूरत में भी ग्राउंड्समैन हार मानने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि मैदान पांचवें दिन के लिए तैयार हो जाए। कुल मिलाकर बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। यहां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड देने वाले पैनल ने पाया कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तुलना में मैदानकर्मी ज्यादा समय तक मैदान पर थे और उनकी वजह से दो दिन का खेल हो सका। इसके बाद पैनल ने हेड ग्राउंड्समैन क्रिस स्कॉट और उनके स्टाफ को मैन ऑफ द मैच चुना।
क्या रहा मैच का हाल
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए थे। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्क रिचर्डसन ने 46 जबकि हामिश मार्शल ने 40 रनों की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के लिए मखाया एंटिनी ने तीन जबकि शॉन पोलाक, फुनेको एनगाम और जैक कैलिस को दो-दो विकेट मिले। इसके बाद साउथ अफ्रीका की बारी आई तो उसने तीन विकेट पर 261 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। टीम के लिए बोएटा डिप्पेनार ने 192 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी।
IND vs BAN: कानपुर में ‘विराट’ रिकॉर्ड पर कोहली की नजरें, एक तीर से करेंगे दो शिकार