whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

SA vs PAK: लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में पैदा हुआ बच्चा, स्क्रीन पर आया खास मैसेज

South Africa vs Pakistan: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच जोहान्सिबर्ग में खेला गया। इस मैच के दौरान स्टेडियम में एक कपल को बच्चा पैदा हुआ।
08:00 AM Dec 23, 2024 IST | Vishal Pundir
sa vs pak  लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में पैदा हुआ बच्चा  स्क्रीन पर आया खास मैसेज
SA vs PAK

South Africa vs Pakistan: हाल ही में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को 3-0 से जीतकर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका की धरती पर इतिहास रच दिया। तीसरा मुकाबला जोहान्सिबर्ग में खेला गया। इस मैच के दौरान दो खास मंजर देखने को मिले। जिसके बाद स्क्रीन पर एक खास मैसेजे सामने आया। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान स्टेडियम में एक कपल को बच्चा पैदा हुआ।

Advertisement

स्टेडियम में पैदा हुआ बच्चा

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया ये मैच पिंक वनडे था। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी थी। दूसरी तरफ पूरा स्टेडियम पिंक-पिंक नजर आ रहा था। मैच के दौरान स्क्रीन पर एक मैसेज सामने आया, जिसपर दर्शकों को विश्वास नहीं हुआ था।

दरअसल मैच के दौरान एक कपल माता-पिता बना तो वहीं दूसरे कपल ने स्टेडियम में इंगेजमेंट कर ली। जब ये दोहरी खुशखबरी का मैसेज स्क्रीन पर सामने आया तो पूरा स्टेडियम झूम उठा और दोनों टीमों के खिलाड़ी भी ताली बजाने लगे। ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका की धरती पर पाकिस्तान ने रचा इतिहास, यह मुकाम हासिल करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

पाकिस्तान ने 36 रन से जीता मैच

बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 308 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब ने 101 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा बाबर आजम 52 और मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की पारी खेली थी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवर में 271 रन पर ऑलआउट हो गई।

साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे सीरीज 3-0 से जीतने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन गई है।

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका से भिड़ने के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज की हुई एंट्री; सैंटनर बने कप्तान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो