PAK VS SA: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
PAK VS SA: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। स्पिनर केशव महाराज बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी चोट
केशव महाराज को ये चोट पहले वनडे मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद उनकी जगह पर टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो को शामिल किया गया था। केशव महाराज अब रिहैब के लिए डरबन लौटेंगे। वहीं उनकी जगह पर साउथ अफ्रीका ने ब्योर्न फोर्टुइन को शामिल किया गया है।
साउथ अफ्रीका के लिए बढ़ी मुश्किलें
साउथ अफ्रीका की टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। एनरिक नोर्टजे (पैर की अंगुली में फ्रैक्चर), गेराल्ड कोएट्जी (कमर में), लुंगी एनगिडी (कूल्हे), नांद्रे बर्गर (पीठ के निचले हिस्से) और वियान मुल्डर (उंगली में फ्रैक्चर) पहले ही चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं केशव महाराज
साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर केशव महाराज इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 76 रन देकर 5 विकेट लिए लिए थे। इस दौरान उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया है। केशव महाराज के चोटिल होने पर साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज के लिए डेन पीट और सेनुरन मुथुसामी को शामिल कर सकती है।
इसके अलावा ऑलराउंडर नील ब्रांड को भी मौका मिल सकता है। वहीं, लेग स्पिनर शॉन वॉन बर्ग को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में होगा। WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका को सिर्फ एक ही जीत की जरूरत है।