चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स के लिए आसान नहीं होगी जीत, हैदराबाद के ये 5 खिलाड़ी बिगाड़ सकते खेल

SRH vs RR: IPL 2024 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी। राजस्थान को अगर यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें हैदराबाद के 5 प्लेयर से सावधान रहने की जरूरत है।
07:07 PM May 23, 2024 IST | Rajat Gupta
दूसरा क्वालिफायर जीतने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की करेगी।
Advertisement

SRH vs RR, Travis Head, Abhishek Sharma, Heinrich Klaasen: IPL 2024 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की विनर टीम फाइनल का टिकट पक्का करेगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। राजस्थान टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। टीम ने अपने पहले 9 मैच में 8 जीते। इसके बाद अगले 5 मैच में टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। एलिमिनेटर में RR ने RCB को जरूर मात दी, लेकिन टीम के लिए आगे का सफर आसान नहीं रहने वाला है। RR को SHR के इन 5 खिलाड़ियों सें संभलकर रहना होगा

Advertisement

ट्रेविस हेड

IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का प्रदर्शन उम्दा रहा है। उन्होंने अब तक खेले 13 मैच की 13 पारियों में 44.41 की औसत और 199.62 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं। लीग में अब तक वह 4 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं।

अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस सीजन 14 मैच खेले हैं। इस दौरान 14 पारियों में उन्होंने 36.15 की औसत और 207.04 की स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं। लीग में वह अब तक 3 फिफ्टी जड़ चुके हैं। मौजूदा सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर 75* रन है।

Advertisement

हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज 17वें सीजन में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 14 मैच खेले हैं। इस दौरान 13 पारियों में उन्होंने 41.30 की औसत और 180.34 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं। क्लासेन के बल्ले से अब तक 3 अर्धशतक लग चुके हैं।

टी नटराजन

17वें सीजन में टी नटराजन ने अब तक 12 मैच खेले हैं। इस दौरान 12 पारियों में उन्होंने 23.50 की औसत और 9.12 की इकॉनमी से 18 शिकार किए हैं। 4/19 इस सीजन उनका बेस्ट प्रदर्शन है।

पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस इस सीजन कप्तानी के साथ ही गेंदबाजी में भी छाए हुए हैं। वह अब तक 14 मैच की 14 पारियों में 16 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 32.37 की और इकॉनमी 9.41 की रही है। 3/43 अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें: IPL: विराट कोहली को जीतनी है ट्रॉफी, तो करना होगा यह काम; पूर्व कप्तान ने दी सलाह

ये भी पढ़ें: SRH vs RR: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा क्वालीफायर तो ये टीम जाएगी फाइनल में, KKR से होगी टक्कर

Advertisement
Tags :
Abhishek SharmaIPL 2024SRH vs RRTravis Head
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement