89 रन पर ढेर वेस्टइंडीज, श्रीलंका के स्पिनर्स ने बरपाया कहर, धमाकेदार जीत से सीरीज बराबर
SL vs WI 2nd T20I: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 73 रन से रौंदा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 162 रन लगाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे कैरेबियाई बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 89 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके और कप्तान रोवमेन पॉवेल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का सरेंडर
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाने वाले ब्रेंडन किंग सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद इविन लुईस भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोस्टन चेस को भी दुनिथ वेलालागे अपने स्पिन जाल में फंसाने में सफल रहे और वह बिना खाता खोले चलते बने। इसके बाद दुनिथ ने आंद्रे फ्लेचर को भी सिर्फ 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
शेरफेन रदरफोर्ड भी वेस्टइंडीज की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल नहीं सके और 14 रन बनाने के बाद असलंका का शिकार बने। कप्तान रोवमेन पॉवेल 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे, लेकिन उन्हें पथिराना ने कुशल मेंडिस के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी। देखते ही देखते वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 89 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेलालागे ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं, महिश पथिराना और असंका ने दो-दो विकेट चटकाए।
निसंका ने जमाया बल्ले से रंग
इससे पहले श्रीलंका की ओर से पाथुम निसंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 54 रन की दमदार पारी खेली। निसंका ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का जमाया। कुशल मेंडिस ने 25 गेंदों पर 26 रन जड़े, तो कुशल परेरा ने महज 16 गेंदों पर 24 रन बनाए। कमिंदु मेंडिस ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाए, जिसके बूते श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 162 रन लगाए।