वनडे में टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, स्पिनरों के सामने बिखर गए भारतीय बल्लेबाज
Sri Lanka vs India ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज अब खत्म हो चुकी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला गया था। इस मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
वहीं इस पूरी में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज बेबस दिखे। रोहित शर्मा के अलावा िस सीरीज में कोई भी बल्लेबाज ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाया था। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
Sri Lanka win the Third ODI and the series 2-0.
Scorecard ▶️ https://t.co/Lu9YkAmnek#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/ORqj6aWvRW
— BCCI (@BCCI) August 7, 2024
स्पिन के खिलाफ टीम इंडिया ने गंवाए पहली बार इतने विकेट
वनडे सीरीज में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। सभी भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों की फिरकी में फंसते हुए दिखाई दिए थे। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 27 विकेट गंवाए थे। टीम इंडिया ने वनडे द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी टीम के स्पिनरों के खिलाफ पहली बार इतने विकेट गंवाए हैं।
Rohit Sharma speaks after the series loss against Sri Lanka:
"When I am the captain there is no chance of complacency". pic.twitter.com/rqdayCT0vW
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2024
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: इस भारतीय पहलवान को मिला पेरिस छोड़ने का आदेश, खुदकी बहन बनी बड़ी वजह
तीसरे मैच में 110 रनों से मिली थी हार
सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 248 रन बनाए थे और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा था। 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया था। तीसरे मैच में टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। वहीं एक बार फिर से रोहित शर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। रोहित के बल्ले से इस मैच में 35 रन निकले थे।
ये भी पढ़ें:- विनेश संन्यास का अपना फैसला बदले, 2028 ओलंपिक की तैयारी करेः महावीर फोगाट का बड़ा बयान