AUS vs ENG: टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज, इस मैच विनर प्लेयर को मिली टीम में जगह
Cricket Australia:ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दोनों देशों का दौरा करेगी। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन चोटिल हो गए हैं। इस चोट की वजह से वो टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। सीन एबॉट को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।
द हंड्रेड टूर्नामेंट में लगी चोट
द हंड्रेड टूर्नामेंट में स्पेंसर जॉनसन ओवल इनविंसिबल्स की टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट के दौरान ही उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ है, जिस वजह से वो कई हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं। स्पेंसर जॉनसन का द हंड्रेड में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 6 मैचों में 2 विकेट हासिल किए थे। स्पेंसर जॉनसन ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 5 टी20 मैच में 6 विकेट लिए हैं।
Breaking News 🚨
Spencer Johnson has been sidelined for the rest of The Hundred and will miss the upcoming T20I series against Scotland and England due to an injury. 🤕
🔸 Sean Abbott has been called up to take his place in the Australian squad.#SpencerJohnson #SeanAbbott… pic.twitter.com/fAKywCtgVW
— Cricdiction (@cricdiction) August 15, 2024
स्टार्क को टी20 सीरीज से दिया गया रेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज स्टार्क इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि उन्हें वनडे टीम में शामिल किया है। पैट कमिंस भी इस दौरे पर नजर नहीं आएंगे। वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आराम करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- ब्रिस्बेन, डरबन और किंग्समीड जैसा होगा NCA का नया सेंटर, जय शाह ने इस क्रिकेटर को दी जिम्मेदारी
सीन एबॉट का रहा है शानदार प्रदर्शन
स्पेंसर जॉनसन की जगह ऑस्ट्रेलिया ने सीन एबॉट को शामिल किया है। वो बीबीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 165 विकेट लिए हैं। ऐसे में सीन एबॉट के पास ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में जगह बनाने का मौका होगा।
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया T20I टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड,ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।
ये भी पढ़ें:- ‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम’ हो जाएगा खत्म? जय शाह ने माना ऑलराउंडर पर पड़ा प्रभाव