38 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ के नाम जुड़ेगा बड़ा कीर्तिमान, सिडनी टेस्ट में चकनाचूर होगा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड!
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच में 184 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया के पास 5वें टेस्ट मैच को जीत कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने का मौका है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास पांचवें टेस्ट मैच में एक बड़ा कारनामा करने का मौका है।
छोड़ सकते हैं द्रविड़ को पीछे
स्टीव स्मिथ ने 113 मुकाबले खेलने के बाद 202 पारियों में 56.28 के औसत से 9962 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वो सिडनी टेस्ट मैच में 38 रन और बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे। इसी के साथ वो राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले 5वें सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।
VIRAT KOHLI × STEVE SMITH IN A FRAME...!!!!
- GOAT's of this Generation 🐐 pic.twitter.com/r0ij5cJ8aA
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2025
टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने 206 पारियों में 10000 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन पूरे का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है। लारा ने 111 टेस्ट मैच में 195वीं पारी में इस कारनामे को किया था।
टेस्ट में सबसे तेज 10000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) | 111 टेस्ट मैच (195 पारी) |
सचिन तेंदुलकर (भारत) | 122 टेस्ट मैच (195 पारी) |
कुमार संगकारा (श्रीलंका) | 115 टेस्ट मैच (195 पारी) |
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) | 118 टेस्ट मैच (196 पारी) |
राहुल द्रविड़ (भारत) | 120 टेस्ट मैच (206 पारी) |
ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान
आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह पर ब्यू वेबस्टर को शामिल किया गया है। ब्यू वेबस्टर का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में अच्छा रहा है।
Steve Smith pic.twitter.com/Z7nEfg5dbx
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 2, 2025
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।