ओलंपिक में गाने के लिए जान दांव पर लगा रही ये सिंगर! सिर्फ एक गाने के लिए मिलेंगे 16 करोड़
कनाडा की मशहूर सिंगर सेलीन डियोन इस समय पेरिस में हैं। यह दिग्गज सिंगर पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के लिए स्टेज पर कमबैक करने के लिए तैयार है। बता दें कि सेलीन डियोन एक दुर्लभ बीमारी की चपेट में हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार ओलंपिक सेरेमनी में एक गाने के लिए उन्होंने 16 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। वेरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिर सेलीन को पेरिस में रॉयल मोंसेउ होटल की ओर जाते हुए स्पॉट किया गया। यह वही लोकेशन है जहां लेडी गागा कुछ दिनों से रह रही हैं। कहा जा रहा है कि लेडी गागा भी ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकती हैं।
Every time I return to Paris, I remember there’s so much beauty and joy still to experience in the world. I love Paris, and I’m so happy to be back!
Thank you to our wonderful friends at The Louvre!
Celine xx…PC📸: Laura Gilli pic.twitter.com/Mg9LVs9X8q
— Celine Dion (@celinedion) July 24, 2024
किस बीमारी से पीड़ित हैं सेलीन डियोन?
सेलीन की परफॉरमेंस को लेकर कुछ खास जानकारी मीडिया में नहीं आई है। बता दें कि दिसंबर 2022 में पता चला था कि वह स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से पीड़ित हैं। इसके बाद उन्होंने अपने टूअर रोक दिए थे। 26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन कार्यक्रम में वह तब से पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करेंगी। सेलीन ने बताया था कि महीनों तक मसल स्पैज्म और स्टिफनेत जैसे हेल्थ इश्यूज का सामना करने के बाद उन्हें स्टिफ पर्सन सिंड्रोम होने का पता चला था। यह एक दुर्लभ ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को और समापन 11 अगस्त को होगा।
Celine Dion shared a video of what she goes through as a result of the rare condition she has– Stiff Person Syndrome..... it’s heart breaking 😔pic.twitter.com/0crE0vuT2D
— HIGHLIFE lives ON (@GyapKay) July 8, 2024
एक गाना गाने के लिए ले रहीं 16 करोड़!
ऐसी खबरें हैं कि ओलंपिक सेरेमनी में सिर्फ 1 गाने की परफॉरमेंस के लिए सेलीन डियोन को 16 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। बता दें कि इस दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की वजह से उनके शरीर में मांसपेशियों में कड़ापन और जकड़न आ जाती है। इससे मांसपेशियों की क्षमताएं काफी हद तक सीमित हो जाती हैं। उल्लेखनीय है कि उनकी इस बीमारी को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 जून को एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी जिसका नाम 'आई एम सेलीन डियोन' था। इसमें उनकी इस बीमारी के उनके जीवन और उनके करियर पर पड़ने वाले असर की कहानी दिखाई गई है।
Celine Dion charges a huge amount of fee for one song at Paris Olympics 2024 opening ceremony@celinedion @Olympics https://t.co/HaQSdYjzfn pic.twitter.com/SXeyqIiIdi
— Distinct Post. (@DistinctPost) July 24, 2024
ग्रैमी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में आई थीं सेलीन
सेलीन डियोन ने इस साल फरवरी में आयोजित हुए ग्रैमी अवार्ड्स कार्यक्रम में सरप्राइज अपीयरेंस दी थी। जब वह स्टेज पर पहुंची थीं तो ऑडियंस ने खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाते हुए उनका स्वागत किया था। सेलीन ने इस दौरान कार्यक्रम का आखिरी अवार्ड 'एल्बम ऑफ द ईयर' प्रेजेंट किया था। यह अवॉर्ड टेलर स्विफ्ट के एल्बम मिडनाइट्स को मिला था। अवॉर्ड देते हुए सेलीन ने कहा था कि जब में ये कहती हूं कि मैं यहां आकर खुश हूं, तो इसका मतलब है कि यह बात मैं अपने दिल से कह रही हूं। सेलीन के फैंस उनकी ओलंपिक परफॉरमेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: क्या है ‘एंटी-सेक्स’ बेड? जिन पर नींद लेंगे ओलंपिक के खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई 6 बार की पदक विजेता सुपरस्टार
ये भी पढ़ें: ओलंपिक में एथलीटों के शारीरिक संबंध बनाने के अनोखे किस्से