whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने पंत को बताया Stupid, खराब शॉट सिलेक्शन पर लगाई जमकर क्लास

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की जमकर क्लास लगाई है। पंत अच्छी शुरुआत का एक बार फिर फायदा उठाने में नाकाम रहे और खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे।
10:33 AM Dec 28, 2024 IST | Shubham Mishra
ind vs aus  सुनील गावस्कर ने पंत को बताया stupid  खराब शॉट सिलेक्शन पर लगाई जमकर क्लास
Rishabh pant

Rishabh Pant Gavaskar: ऋषभ पंत एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर है। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में पंत खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। भारतीय विकेटकीपर ने ऐसा शॉट खेला शायद जिसकी उस समय कोई जरूरत भी नहीं थी। सोशल मीडिया पर पंत को फैन्स ने तो आड़े हाथों लिया ही है। इसके साथ ही भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी पंत पर गुस्सा फूट पड़ा है। गावस्कर ने पंत की ऑन एयर कमेंट्री करते हुए ही जमकर क्लास लगाई है। पंत क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे और 28 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, स्कॉट बोलैंड के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह अपना विकेट तोहफे के तौर पर देकर चलते बने।

Advertisement

खराब शॉट खेलकर आउट हुए पंत

तीसरे दिन की शुरुआत पंत और जडेजा ने सूझबूझ के साथ की थी। दोनों अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे और टीम इंडिया का स्कोर 200 के करीब पहुंच चुका था। मगर तभी स्कॉट बोलैंड के खिलाफ पंत ने स्कूप शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि, भारतीय विकेटकीपर अपने इरादे में सफल नहीं हो सका और गेंद हवा में खड़ी हो गई। पंत अपने शॉट को मिस टाइम कर बैठे और डीप थर्ड मैन पर खड़े नाथन लायन ने कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की। पंत 37 गेंदों का सामना करने के बाद 28 रन बनाकर चलते बने।

Advertisement

Advertisement

पंत पर भड़के गावस्कर

पंत के आउट होते ही कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर उन पर भड़क पड़े। गावस्कर ने पंत को ऑन एयर Stupid बता दिया। उन्होंने कहा, "बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ। वहां पर आपके लिए दो फील्डर पहले से तैनात किए गए थे और उसके बावजूद भी आपने वहां पर शॉट खेला। अभी आपका पिछला शॉट ही मिस टाइम हुआ था। देखिए कहां पर आप कैच देकर पवेलियन लौटे हैं। आपने डीप थर्ड मैन के हाथों में कैच थमाया है। आप अपना विकेट फेंककर चलते बने हैं। आपको स्थिति को देखकर शॉट खेलना चाहिए था। आप यह नहीं कह सकते हैं कि यह आपको नेचुरल गेम है। यह एक बेवकूफी से भरा शॉट है।" पंत के पवेलियन लौटने के बाद जडेजा भी महज 17 रन बनाकर चलते बने।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो