सुनील गावस्कर ने खोला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल की सफलता का राज, बताया-कैसे बना रहे हैं इतने रन
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहद शानदार रहा है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है। उनकी इस पारी की दम पर टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में वापसी की है। उनकी इस पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया है कि क्यों ऑस्ट्रेलिया के राहुल को इतनी सफलता मिल रही है।
राहुल की बल्लेबाजी को लेकर गावस्कर ने कही ये बात
इंडिया टुडे पर सुनील गावस्कर से राहुल की बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया गया था। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि केएल राहुल क्या सही कर रहे हैं, जो अन्य बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी करते समय वो बहुत कम मूमेंट करते हैं। वो थोड़ा ट्रिगर मूवमेंट करते हैं, लेकिन उनका सिर सीधा रहता है। इसी वजह से वो ये अंदाजा लगा पाते हैं कि ऑफ स्टंप कहा हैं और वो बाहर की गेंदों को छोड़ देते हैं। जब आप टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों होते हैं तो नई गेंद को आप को सम्मान देना होता है। आप को तब सतर्क रहने की जरूरत होती है। अगर आप शुरुआती 45 मिनट में अच्छा कर लेते हैं तो अगले 5 घंटे आप के होते हैं।
रोहित और विराट कोहली भी हुए फेल
इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा उम्मीदें विराट कोहली और रोहित शर्मा से थी। लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा निराश किया है। विराट कोहली ने इस सीरीज में 31.50 की औसत से 3 मैच की 5 पारियों में सिर्फ 126 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी बनाया है। वहीं। अगर बात रोहित शर्मा की करें तो वो इस सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। लेकिन उनका प्रदर्शन दूसरे और तीसरे मैच में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है।
राहुल ने दिखाया दम
इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा केएल राहुल ने बनाए हैं। उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 46.20 की औसत से 231 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औसत 46.20 का रहा है। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए हैं। उन्होंने इस सीरीज में 392 रन बना दिए हैं।