गावस्कर ने उड़ाया भारतीय कोचिंग यूनिट का मजाक, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दी बड़ी नसीहत
Sunil Gavaskar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने अपने ही घर पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज गंवाई, जिसके बाद से पूरी दुनिया में भारत की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं। भारत के पूर्व खिलाड़ी भी भारतीय टीम को नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं। अब सुनील गावस्कर ने भी भारतीय टीम की कोचिंग यूनिट का मजाक उड़ाया है।
गावस्कर ने उड़ाया मजाक
इंडिया टुडे का हिस्सा बने गावस्कर से जब गंभीर और उनकी कोचिंग यूनिट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने माना कि गंभीर का बतौर कोच ये शुरुआती श्रृंखला रही। ऐसे में उन्हें माफ किया जा सकता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले वह भारतीय खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करें।
अपनी बातचीत में गावस्कर ने अभिषेक नायर और रेयन टेन डोएशेट पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि गंभीर ने नायर और डेएशेट से ज्यादा इंटरनेशनल मंच पर रन बनाए हैं। ऐसे में गंभीर को ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभानी चाहिए। गंभीर को ही आगे आकर भारतीय बल्लेबाजों का मार्गदर्शन करना पड़ेगा।
गंभीर को मिली ज्यादा सुविधा
गावस्कर ने इस दौरान गंभीर को मिलने वाली सुविधा के बारे में भी जिक्र किया। गावस्कर ने माना कि गंभीर को वो सुविधा दी गई है, जो रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को भी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर को वह सुविधा दी गई जो उनके पूर्व में रहे कोच रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को नहीं थी। बीसीसीआई की नियम पुस्तिका के अनुसार कोच को चयन समिति की बैठकों का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन बैठक के लिए अपवाद बनाया गया था।
22 नवंबर से आगाज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। पांच मैचों की होने वाली सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों की अग्निपरीक्षा होने वाली हैं। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से काफी अहम है। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए सीरीज 4-0 से अपने नाम करनी काफी अहम है।
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर, एशिया कप में मचाया था तहलका