whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने इस शख्स को दिया अद्भुत कैच का क्रेडिट, राहुल द्रविड़ नहीं है नाम!

Suryakumar Yadav Catch: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में लिए गए कैच पर बात की है। उन्होंने एक खास शख्स के बारे में बात की, जिन्होंने उस कैच से पहले उनकी कई बार प्रैक्टिस करवाई थी।
11:16 PM Jul 03, 2024 IST | Pushpendra Sharma
सूर्यकुमार यादव ने इस शख्स को दिया अद्भुत कैच का क्रेडिट  राहुल द्रविड़ नहीं है नाम
Suryakumar Yadav Catch

Suryakumar Yadav Catch: टी-20 वर्ल्ड कप की यादें हर फैन के जेहन में बरसों तक रहेंगी। विश्व कप के आखिरी मैच का रोमांच कौन भूल सकता है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से ये मैच खींच निकाला था। फाइनल में सूर्यकुमार यादव का अद्भुत-अविश्वसनीय कैच हर फैन के दिमाग में बसा है। ये कैच न होता तो शायद भारतीय टीम के हाथ से ये ट्रॉफी भी निकल जाती, लेकिन सूर्या ने इस हैरतअंगेज कैच को लपककर डेविड मिलर का विकेट चटका दिया और भारत की झोली में ट्रॉफी डाल दी। अब सूर्या ने इस कैच से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं पर बात की है।

Advertisement

फील्डिंग कोच टी दिलीप को दिया श्रेय

सूर्या ने इस शानदार कैच को कैसे अंजाम दिया। इसका राज खोलते हुए उन्होंने अब इस कैच के लिए एक खास शख्स को क्रेडिट दिया है। सूर्या ने फील्डिंग कोच टी दिलीप को इसका श्रेय दिया है। रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में सूर्या ने कहा कि उन पर काफी दबाव था क्योंकि उन्हें पता था कि अगर ये कैच नहीं हुआ तो भारतीय टीम के हाथ से ट्रॉफी जा सकती है। फील्डिंग कोच को क्रेडिट देते हुए उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क से बारबाडोस तक प्रैक्टिस के दौरान टी दिलीप ने उन्हें ऐसे 150 कैच लेने में मदद की थी।

Advertisement

हमारे साथ मेहनत की

सूर्या ने कहा कि अगर मैं कहूं कि मुझ पर इस कैच का कोई दबाव नहीं था, तो ऐसा कहना झूठ होगा। दिलीप सर ने हमारे साथ ऐसे कैचेज के लिए काफी प्रैक्टिस की है। उन्होंने हमारे साथ बहुत मेहनत की है। हममें से हर किसी ने उनके साथ कम से कम 15 मिनट बिताए हैं। बल्लेबाजी के अलावा किसी का भी फील्डिंग पर ध्यान नहीं जाता, लेकिन मैदान पर इसका असर साफ दिखाई देता है। हमने अलग-अलग ट्रेनिंग की, जिसके नतीजे सामने आ रहे हैं। इस तरह मेरा मानना है कि यह कैच हम सभी की मेहनत का ही नतीजा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्या के कैच पर भारत के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, क्रिकेट के नियम से खत्म किया सस्पेंस

डेविड मिलर बने थे टेंशन

आपको बता दें कि आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। हार्दिक पांड्या ने इस ओवर की पहली गेंद फुल टॉस डाली, जिस पर डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑफ की ओर छक्का ठोकने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले कि गेंद सीमा रेखा को पार कर पाती, सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन कैच लपककर साउथ अफ्रीका को करारा झटका दे दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कागिसो रबाडा का भी विकेट चटका डाला। जिससे साउथ अफ्रीका वापसी नहीं कर पाई और 7 रन से मुकाबला हार गई।

ये भी पढ़ें: Video: क्या एनरिक नॉर्टजे ने हिला दी थी बाउंड्री, सूर्या के कैच विवाद पर सामने आई नई तस्वीर 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के कैच पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, बाउंड्री से पैर टच होने पर खत्म किया सस्पेंस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो