IPL 2025 से पहले वनडे टूर्नामेंट खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, हुआ बड़ा ऐलान
Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया था। हालांकि अब सूर्यकुमार यादव लंबे ब्रेक के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आएंगे। इसके अलावा वह घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी भी खेलेंगे।
सूर्यकुमार यादव की मैदान पर वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव अब सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। वह 3 दिसंबर को मुंबई के लिए उतरेंगे। जहां मुंबई का सामना आंध्र के खिलाफ होगा।
माना जा रहा है कि सूर्या एक खिलाड़ी के रूप में ही मुंबई के लिए खेलेंगे। वह कप्तानी नहीं करेंगे। क्योंकि अब तक मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने संभाली है। उनकी अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में सूर्या के शामिल होने के बाद भी अय्यर कप्तानी संभालेंगे। सूर्य किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
अब तक मुंबई ने 3 मैच खेले हैं और 2 मुकाबले में बाजी मारी है। अंक तालिका में ग्रुप E में मुंबई चौथे स्थान पर हैं। मुंबई के पास अभी लीग स्टेज के 2 मुकाबले बचे हैं।
इस स्टार खिलाड़ियों का जलवा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस सीजन भारतीय टीम के कई स्टार हिस्सा ले रहे हैं। हार्दिक पांड्या बड़ौदा से खेल रहे हैं, जबकि तिलक वर्मा हैदराबाद से भाग ले रहे हैं। वहीं युजवेंद्र चहल हरियाणा की ओर से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
#SyedMushtaqAliTrophy: Suryakumar Yadav to get back in action for #Mumbai #SuryakumarYadav #Cricket https://t.co/SGe4vknRWj
— News9 (@News9Tweets) December 1, 2024
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई का स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान।
यह भी पढ़ें: पर्थ की हार नहीं पचा पा रहे कंगारू! कैनबरा में खुली पोल, बारिश में भीगने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी