whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

असिस्टेंट कोच हुआ प्लेइंग 11 में शामिल, 41 की उम्र में की तूफानी बल्लेबाजी, विकेट भी लगा हाथ

बिग बैश लीग में असिस्टेंट कोच प्लेयर बनकर मैदान पर उतरा। कोच ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान भी दिया।
10:11 PM Jan 06, 2025 IST | Shubham Mishra
असिस्टेंट कोच हुआ प्लेइंग 11 में शामिल  41 की उम्र में की तूफानी बल्लेबाजी  विकेट भी लगा हाथ
Dan Christian

Dan Christian BBL: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जा रही बिग बैश लीग में एक अनोखी घटना घटी। 41 साल की उम्र में टीम के असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया गया। मैदान पर उतरने के साथ ही 41 वर्षीय कोच ने बल्ले से गदर मचा डाला। आठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे टीम के असिस्टेंट कोच ने महज 15 गेंदों पर 23 रन ठोक डाले, जिसमें 92 मीटर का लंबा सिक्स भी शामिल रहा। बल्ले से तो जौहर दिखाए ही, इसके साथ ही गेंद से भी कोच साहब ने एक विकेट निकाल दिया। कोच से फिर प्लेयर बनकर यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि डेन क्रिस्टियन हैं। क्रिस्टियन ने बल्ले और गेंद से धमाल सिडनी थंडर्स की जर्सी पहनकर मचाया।

Advertisement

असिस्टेंट कोच प्लेइंग 11 में शामिल

दरअसल, डेन क्रिस्टियन दो साल पहले ही संन्यास ले चुके हैं और वह सिडनी थंडर्स की टीम में असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सिडनी टीम के पांच खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ क्रिस्टियन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ खेले गए मैच में कैच लेने के प्रयास में डेनियल सैम और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के बीच में जोरदार टक्कर हो गई थी, जिसके चलते दोनों प्लेयर्स बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। वहीं, जैसन सांघा, निकल मेडिनसन और तनवीर सांघा पहले से ही चोटिल हैं। इसी वजह से क्रिस्टियन को अंतिम ग्यारह में शामिल करना सिडनी टीम की मजबूरी हो गई।

Advertisement

बल्ले-गेंद से दिया अहम योगदान

दो साल बाद मैदान पर उतरे क्रिस्टियन ने बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया। अंतिम ओवरों में क्रिस्टियन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 23 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान क्रिस्टियन ने 2 गगनचुंबी छक्के जमाए, जिसके दम पर सिडनी थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। बल्ले के बाद क्रिस्टियन गेंद से भी काफी किफायती रहे और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए एक विकेट झटका। हालांकि, ब्रिस्बेन हीट ने 174 रन के लक्ष्य को सिर्फ 5 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो