सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बना T20 क्रिकेट का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, आज तक नहीं हुआ ऐसा कारनामा
Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दौरान दिल्ली की क्रिकेट टीम ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसे देखकर क्रिकेट जगत भी हैरान रह गया। दिल्ली ने मणिपुर के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में एक नई मिसाल पेश की, जब टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। ऐसा पहले कभी भी टी20 क्रिकेट में नहीं हुआ था। इस मैच में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने विकेटकीपिंग के साथ गेंदबाजी का भी जिम्मा लिया। कुल मिलाकर दिल्ली के 11 खिलाड़ियों ने मणिपुर के खिलाफ गेंदबाजी की, जिससे यह रिकॉर्ड बन गया।
कैसा रहा मैच का हाल
दिल्ली की टीम में हर्ष त्यागी, दिग्वेश राठी और मयंक रावत ने तीन-तीन ओवर किए, जबकि आयुष सिंह, अखिल चौधरी और आयुष बदोनी ने दो-दो ओवर डाले। बाकी के खिलाड़ियों में आर्यन राणा, हिम्मत सिंह, प्रियांश आर्या, यश धुल और अनुज रावत ने एक-एक ओवर किया। मणिपुर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई। इस दौरान दिल्ली की गेंदबाजों की योजना और रणनीति ने मणिपुर के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में बनाए रखा, जिससे मणिपुर के रन बनाने की गति धीमी पड़ गई।
T20 क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया ये मैच
मणिपुर की टीम को शुरुआत में ही भारी झटके लगे थे, जब वे 41 रनों तक छह विकेट गंवा चुके थे। इसके बाद कप्तान रेक्स राजकुमार और विकेटकीपर अहमद शाह ने कुछ हद तक टीम को संभाला, लेकिन मणिपुर के लिए मैच में बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो गया। अहमद शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जबकि उलेनयई ने 19 रनों का योगदान दिया। हालांकि लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदानों से मणिपुर का स्कोर 120 तक पहुंच सका। इस रोमांचक और अनोखे मैच के बाद दिल्ली का नाम T20 क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा बड़ा झटका, PSL में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी