होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़कर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

Abhishek Sharma: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने गुरुवार को मेघालय के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
12:00 PM Dec 05, 2024 IST | Mohan Kumar
Abhishek Sharma
Advertisement

Abhishek Sharma: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने गुरुवार को मेघालय के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंजाब की कप्तानी कर रहे अभिषेक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में सिर्फ 28 गेंदों में शतक बनाकर भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज टी-20 शतक बनाया। उनकी 11 छक्कों वाली इस विस्फोटक पारी की बदौलत पंजाब ने 10वें ओवर में ही 143 रनों का टारगेट हासिल कर लिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत की जमीन पर बना टी-20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड, हार्दिक-क्रुणाल की टीम ने रचा इतिहास

उर्विल पटेल के नाम है सबसे बड़ा रिकॉर्ड

इस प्रदर्शन ने टूर्नामेंट में उनके औसत को भी एकदम से बढ़ा दिया है। उन्होंने गुरुवार को मैच से पहले छह पारियों में 149 रन बनाए थे। इसमें से वो सिर्फ एक बार ही पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रहे थे। बता दें कि गुजरात के उर्विल पटेल ने इस टूर्नामेंट में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर शतक बनाकर रिकॉर्ड बनाया था, जो भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक था।

Advertisement

उन्होंने यहां विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ा था। उन्होंने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक बनाया था। बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में शतक बनाया था।

अभिषेक ने सूर्यकुमार को छोड़ा पीछे

यह अभिषेक का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौथा शतक है। इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा टी-20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना लिया। उन्होंने 29 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। अभिषेक ने एक कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा टी-20 छक्के लगाने के मामले में टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। सूर्यकुमार ने 2022 में 41 पारियों में 85 छक्के लगाए थे और अभिषेक ने इस साल सिर्फ 38 पारियों में 86 छक्के लगाकर यह उपलब्धि अपने नाम की है।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़कर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

Open in App
Advertisement
Tags :
Abhishek Sharmasyed mushtaq ali trophy
Advertisement
Advertisement