Emerging Asia Cup 2024: UAE के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने उड़ाया गर्दा, भारत ने हासिल की बड़ी जीत
IND vs UAE: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 7 विकेट से हरा दिया है। इससे पहले यूएई ने टीम इंडिया को 108 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने इस स्कोर को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए अपना दावा पेश कर दिया है।
अभिषेक शर्मा ने मचाई तबाही
यूएई के 108 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 10.5 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे अभिषेक ने 24 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 58 रन की पारी खेली।
UAE has been bundled out for just 107 against India A in the Emerging Asia Cup! 🏏
Rasikh Dar Salam and Rahul Chopra shine as the star performers in the first innings! 🌟#INDAvUAE #T20s #AsiaCup #Sportskeeda pic.twitter.com/j8bnnMA948
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 21, 2024
इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में खो दिया था। प्रभसिमरन सिंह 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद अभिषेक ने कप्तान तिलक वर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान तिलक 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद अभिषेक भी आउट हो गए। इसके बाद नेहल और आयुष बडोनी ने टीम इंडिया को जीत दिला दी।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। यूएई की टीम 16.5 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया के लिए रसिख दार सलाम ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 2 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा रमनदीप सिंह ने दो, अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा और नेहल ने एक-एक विकेट लिया।
Madness on the peak 🤯
Fifty in just 20 balls against UAE ✨🏏#INDvsUAE | #AbhishekSharma pic.twitter.com/ileJiAqoFf
— Abhishek Kumar (@imAbhishek178) October 21, 2024
यूएई के लिए राहुल चोपड़ा ने शानदार फिफ्टी बनाई। उन्होंने 50 गेंदों में 50 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। इस मैच में यूएई के सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।