whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 में सिर्फ 12 रन पर ढेर हो गई मंगोलिया, फिर भी नहीं टूटा सबसे कम स्कोर का विश्व रिकॉर्ड

Mongolia All Out Just on 12 Runs: मंगोलिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंगोलिया टी20 क्रिकेट में सिर्फ 12 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, फिर भी यह इंटरनेशनल क्रिकेट का न्यूनतम स्कोर नहीं है।
12:17 AM May 09, 2024 IST | Abhinav Raj
t20 में सिर्फ 12 रन पर ढेर हो गई मंगोलिया  फिर भी नहीं टूटा सबसे कम स्कोर का विश्व रिकॉर्ड
जापान क्रिकेट टीम।

Mongolia All Out Just on 12 Runs: टी20 क्रिकेट में 200 का स्कोर बनना आम बात हो गया है। आईपीएल 2024 में 200 का स्कोर बिलकुल भी सेफ स्कोर नहीं माना जा रहा है। इस सीजन तो कई बार 250 प्लस स्कोर बन चुके हैं। टी20 क्रिकेट के मायने काफी बदल चुके हैं। इस फॉर्मेट में मैदान पर छक्कों-चौकों की बरसात देखने को मिलती है, लेकिन इस बीच मंगोलिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंगोलिया की टीम टी20 क्रिकेट में सिर्फ 12 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। आपको शायद लग रहा होगा कि यह स्कोर टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है। लेकिन आपको बता दें कि एक टीम ऐसी है, जो इससे भी कम स्कोर पर आउट हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा मुंबई का सपना, प्लेऑफ से बाहर हुई MI

2023 में मंगोलिया ने खेला था डेब्यू मुकाबला

मंगोलिया वही टीम है, जिसने एशियाई खेलों के जरिए साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब डेब्यू करने के 7 महीने बाद ही मंगोलिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जापान को इस मुकाबले में एकतरफा और बहुत बड़ी जीत हाथ लगी है। मंगोलिया में टी20 क्रिकेट का दूसरा न्यूनतम स्कोर बनाया है। बता दें कि जापान ने मंगोलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे, ऐसे में मंगोलिया को जीत के लिए 218 रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन मंगोलिया 8.2 ओवर में 12 रन पर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें:- SRH vs LSG: हैदराबाद ने रचा इतिहास, 10 विकेट से मुकाबला जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड

10 रन पर ऑल आउट हो चुकी है आइल ऑफ मैन

इस मुकाबले में मंगोलिया के 7 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। जापान की ओर से 17 वर्षीय तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफोर्ड ने सिर्फ 3.2 ओवर गेंदबाजी की और 7 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। मंगोलिया की ओर से किसी बल्लेबाज ने अधिकतम स्कोर 4 रन बनाए हैं। जापान ने मैच को 205 रनों से अपने नाम कर लिया है। खास बात है कि मंगोलिया सिर्फ 12 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, फिर भी यह न्यूनतम स्कोर नहीं है। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन (Isle Of Man) के नाम दर्ज है। इस टीम ने 26 फरवरी 2023 को स्पेन के खिलाफ 10 रन बनाए थे।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो