T20 WC 2024: 2 साल में कितनी बदल गई टीम इंडिया? इन 7 खिलाड़ियों का पत्ता साफ
T20 World Cup 2024: जून में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार को बीसीसीआई की ओर से घोषित स्क्वाड में कई नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। खास बात यह है कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में से 7 खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो गया है। आइए जानते हैं कि वो कौन-कौनसे खिलाड़ी हैं, जो इस बार टीम में दिखाई नहीं देंगे।
ये 7 खिलाड़ी आउट
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की टीम से केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल का पत्ता साफ हो गया है। हालांकि मोहम्मद शमी चोटिल हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
Presenting #TeamIndia for the ICC Men's T20 World Cup to be hosted in the West Indies and USA! pic.twitter.com/6NoFJBMOjT
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
खास बात यह है कि केएल राहुल और दिनेश कार्तिक दोनों ही इस आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में हैं। दोनों ही सीनियर खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड कप खेलने का तजुर्बा भी है, लेकिन दोनों में से एक भी खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाया है। केएल राहुल और दिनेश कार्तिक की जगह इस बार ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने जगह बनाई है।
रविचंद्रन अश्विन का खराब फॉर्म
रविचंद्रन अश्विन भी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अब तक 8 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। अश्विन ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 6 विकेट लिए थे। उनका औसत 25.83 और इकोनॉमी 8.15 की रही थी। अश्विन की जगह कुलदीप यादव जैसे स्पिनर ने वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। दीपक हुड्डा भी खराब फॉर्म के चलते बाहर कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: केएल राहुल बाहर…युवा खिलाड़ियों को मौका, टीम इंडिया के स्क्वाड की 5 बड़ी बातें
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
Let's get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
ये हैं तेज गेंदबाजी के विकल्प
हालांकि तेज गेंदबाजी में हर्षल पटेल आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन उनकी जगह मोहम्मद सिराज की एंट्री हो गई है। तेज गेंदबाजों में भारत के पास इस वर्ल्ड कप स्क्वाड के 15 खिलाड़ियों में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह जैसे ही विकल्प हैं। वहीं मीडियम फास्ट गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या जैसा विकल्प मौजूद है। वेस्ट इंडीज की पिचों पर स्पिन गेंदबाज असरदार साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि टीम में स्पिन गेंदबाज के विकल्प ज्यादा हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या स्टार खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी?
A sensational⚡️delivery from @mdsirajofficial as Kusal Mendis goes for a duck.
Siraj picks up his second wicket.
Live - https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/56KTxvp57u
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
9 खिलाड़ियों की वापसी
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में से रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह रिपीट किए गए हैं। यानी 9 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी की है। जबकि नए नामों में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। रिजर्व प्लेयर में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। कुल मिलाकर नई टीम में सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का मिश्रण है। जिनके भरोसे टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना साकार हो सकता है।
ये भी पढ़ें: KKR के स्टार खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा एक्शन, एक मैच के लिए बैन, 100% जुर्माना
Rinku Singh in T20is for India:
38 (21), 37* (15), 22* (14), 31* (9), 46 (29), 6 (8), 68* (39), 14 (10), 16* (9), 9* (9), 69* (39).
- The heroics of this gunman have been forgotten. 🥲💔 pic.twitter.com/28S8BKWSvL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या- उप कप्तान, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, विराट कोहली, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी
रिंकू सिंह, खलील अहमद, शुभमन गिल और आवेश खान।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, यहां देखें 15 खिलाड़ियों का पूरा स्क्वाड
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका टीम का हुआ ऐलान, 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों की हुई एंट्री