T20 WC 2024 में इन 2 स्टार खिलाड़ियों को न लेकर क्या टीम इंडिया ने कर दी भूल?
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 को अपनी दो फाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं। 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन-17 का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। सीजन-17 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुछ खिलाड़ियों को इसका फायदा मिला है क्योंकि बीसीसीआई ने उनको टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चुना है। वहीं एक-दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको शानदार प्रदर्शन करने बावजूद भी टीम इंडिया में चुना नहीं गया।
हालांकि फैंस को भी उम्मीद थी कि इन खिलाड़ियों को टीम में चुना जा सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी इनको टीम में मौका नहीं मिला। जिसके बाद फैंस को लग रहा है इन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल न करके टीम इंडिया ने भूल कर दी है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्वालीफायर 2 हारने के बाद RR को लगा एक और झटका, BCCI ने स्टार खिलाड़ी को सुनाई सजा
1. अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस सीजन अलग ही अंदाज में दिखे। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अभिषेक ने फैंस को काफी प्रभावित किया है। टीम को तेज शुरुआत दिलाने और बड़ा स्कोर खड़ा करने में अभिषेक ने अहम भूमिका निभाई है। अभिषेक अभी तक इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से 42 छक्के निकल चुके हैं।
Abhishek Sharma won another game for SRH but with the ball for a change. pic.twitter.com/WWAvd6hGq9
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 24, 2024
इसके अलावा अभी तक 15 मैचों में अभिषेक 207 के स्ट्राइक रेट से 482 रन बना चुके हैं। क्वालिफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भले ही अभिषेक ने बल्लेबाजी में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट लेकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में बावजूद इसके उनको टीम में शामिल नहीं किया गया, जिससे फैंस जरूर मायूस हुए।
2. टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने भी अपनी कमाल की गेंदबाजी से काफी इंप्रेस किया है। इस सीजन में नटराजन अभी तक 13 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। अपनी यॉर्कर और बाउंसर से इस सीजन नटराजन ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। राजस्थान के खिलाफ क्वालिफायर 2 में नटराजन ने 3 ओवर में महज 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।
The TATA IPL Green Dot Balls of #Qualifier2 Match between Sunrisers Hyderabad & Rajasthan Royals goes to T Natarajan#TATAIPL | #TheFinalCall | #SRHvRR pic.twitter.com/4cQVZxfTNU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
ये भी पढ़ें:- SRH vs RR: आसानी से जीत सकती थी राजस्थान, आईपीएल के एक नियम के कारण मिल गई हार
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जोस बटलर वर्ल्ड कप का एक मैच कर सकते हैं मिस, सामने आई बड़ी वजह