AFG vs BAN: सेमीफाइनल की 4 टीम पक्की, 4 का सूपड़ा हुआ साफ; विश्व चैंपियन भी बाहर
T20 World Cup 2024 AFG vs BAN: टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच पर करोड़ों फैंस की नजरें टिकी थी। आखिरी बॉल तक किसी को नहीं पता था मैच कौन जीतेगा। मैच में कभी बांग्लादेश आगे तो कभी अफगानिस्तान पीछे होती दिखी लेकिन अंत में राशिद खान की टीम ने बाजी मार ली। टी20 विश्व कप के इतिहास में अफगानिस्तान ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अफगानिस्तान की जीत के साथ अब विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर हो गई है।
सेमीफाइनल में पहुंची ये 4 टीमें
बांग्लादेश को रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 8 रन से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत के बाद अफगानिस्तान दूसरी टीम बन गई है। ग्रुप-2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका तो वहीं ग्रुप-1 से भारत और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें:- AFG vs BAN: गुलबदीन की चोट या नौटंकी, क्या मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान ने की बेईमानी?
इन 4 टीमों का सफर हुआ खत्म
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का आखिरी मैच खेला गया। इस एक मैच के बाद 2 टीमों का विश्व कप से सूपड़ा साफ हो गया। अफगानिस्तान की जीत से बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर हो गई है। ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश, जबकि ग्रुप-2 से यूएसए और वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की रेस बाहर हो चुकी है।
अफगानिस्तान ने 8 रन से जीता मैच
इस लो स्कोरिंग मैच को अफगानिस्तान ने अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर जीत लिया। महज 115 रन बनाने के बावजूद अफगानिस्तान जीत गई। बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रनों पर ही ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें:- T20 विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान, AUS हुई बाहर
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: मैच के बीच भड़क गए राशिद खान, अपने ही खिलाड़ी की तरफ गुस्से में फेंका बल्ला; Video Viral