T20 WC 2024: AFG की जीत से साफ हुआ सुपर-8 का समीकरण, इन 6 टीमों के नाम लगभग तय! 2 के लिए लड़ाई
T20 World Cup 2024 Super 8 Calculation: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान गजब का खेल दिखा रही है। अफगानिस्तान ने इस मैच में कीवी टीम को सिर्फ 75 रनों पर ऑल आउट कर 84 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली है। अफगानिस्तान की जीत से सुपर 8 का समीकरण भी बदल गया है। अब 6 ऐसी टीमें हैं, जो सुपर 8 के लिए आसानी से क्वालीफाई करती दिख रही है, जबकि 2 सीटों के लिए रेस जारी है। चलिए बताते हैं कौन सी हैं ये 6 टीमें।
📸: Enjoy Snapshots from #AfghanAtalan's terrific bowling performance as they went past the BLACKCAPS by 84 runs. 🤩👏#T20WorldCup | #AFGvNZ | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/C0pbg3Nx0k
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 8, 2024
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका सुपर-8 की रेस से लगभग बाहर! BAN से मिली हार के बाद ग्रुप D की टॉप 2 टीमें तय?
ये 3 टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई
ग्रुप ए से भारतीय टीम तो सुपर 8 के लिए पहुंचेगी ही, इसके अलावा क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम अमेरिका हो सकती है। अमेरिका इस विश्व कप अभी तक 2 मुकाबले खेल चुकी है और दोनों मैचों में यूएसए को जीत मिली है। ऐसे में ग्रुप ए से भारत और अमेरिका सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करती दिख रही है। अमेरिका ग्रुप ए की अंकतालिका में फिलहाल 2 मैचों में से 2 जीत के साथ पहले स्थान पर है, इसके अलावा भारतीय टीम भी पहले मैच में जीत के साथ अभियान का आगाज कर चुकी है। अब भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला जाएगा। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया की टीम तो आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने इस सीजन अभी एक मैच खेला है, जिसमें कंगारू टीम को जीत मिली है। लेकिन दूसरी टीम अभी तक तय नहीं हो पाई है। इस ग्रुप में दूसरी बड़ी टीम इंग्लैंड है, लेकिन इंग्लैंड का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था।
𝐑𝐮𝐧𝐬: 𝟖𝟎
𝐁𝐚𝐥𝐥𝐬: 𝟓𝟔
𝐅𝐨𝐮𝐫𝐬: 𝟓
𝐒𝐢𝐱𝐞𝐬: 𝟓
𝐒.𝐑𝐚𝐭𝐞: 𝟏𝟒𝟐.𝟖𝟓Ladies and Gentlemen! Our Player of the Match for you - @RGurbaz_21! 👏#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvNZ | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/b4saQwXqze
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 8, 2024
ये भी पढ़ें:- NZ Vs AFG: इस एक गलती के कारण कीवी टीम को मिली हार, क्या विलियमसन से हो गई बड़ी चूक?
2 पोजीशन के लिए भयंकर रेस जारी
ग्रुप सी से अफगानिस्तान तो आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी। अफगानिस्तान ने ना सिर्फ कीवी टीम को हराया है, बल्कि अपना नेट रन रेट भी सबसे शानदार कर लिया है। अफगानिस्तान ने इस सीजन अभी तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में अफगानिस्तान आसानी से सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। दूसरी क्वालीफाई करने वाली टीम वेस्टइंडीज हो सकती है। वेस्टइंडीज ने अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें जीत मिली थी। इसके अलावा ग्रुप डी से भी साउथ अफ्रीका का नाम क्वालीफिकेशन के लिए लगभग तय हो गया है। इस ग्रुप से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम नीदरलैंड बनेगी या बांग्लादेश यह अभी कहना मुश्किल है, क्योंकि दोनों टीमें एक-एक मैच जीती है। ऐसे में जिन 6 टीमों का नाम सुपर-8 के लिए तो लगभग तय हो गया है, उनमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका है।