AUS vs AFG: अफगानिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात, कंगारू टीम का बना मजाक
T20 World Cup 2024 AUS vs AFG: टी20 विश्व कप में सुपर-8 के मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ये पहली बार है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व चैंपियन और सबसे मजबूत टीम को हराया हो। अफगानिस्तान के लिए भी ये मैच जीतना बेहद जरूरी था। इस मैच को जीतन के साथ ही अफगानिस्तान ने भी अपने लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुले रखे हैं। वहीं अफगानिस्तान से हारने के बाद अब सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया का काफी मजाक बन रहा है। सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है।
सोशल मीडिया पर छाए कई वीडियो
ऑस्ट्रेलियाई फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी टीम अफगानिस्तान से जैसी अपने से कमजोर टीम से हार जाएगी। वहीं दूसरी तरफ से अफगानिस्तान की जीत से सोशल मीडिया पर अलग ही माहौल है। अफगानिस्तान की जीत से दुनियाभर के करोड़ों फैंस खुश दिख रहे हैं।
#AUSvsAFG pic.twitter.com/nIqA4I4FND
— Krishna (@Atheist_Krishna) June 23, 2024
Reaction after Afghanistan defeats Australia in T20 WC#AUSvsAFG pic.twitter.com/XqwiGoGGFt
— Abhishek (@be_mewadi) June 23, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया की हार का ये रहा टर्निंग प्वाइंट, अफगानिस्तान की जीत में चमके ये 4 धुरंधर
Take a bow Afghanistan team 🛐🔥#AUSvsAFG pic.twitter.com/Nh1sorUNor
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🐦🪅 (@printf_meme) June 23, 2024
अफगानिस्तान ने 21 रन से जीता मैच
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा था। शुरुआत में लग रहा था कि कंगारू टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कंगारू टीम के लिए इस लक्ष्य को काफी मुश्किल बना दिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.2 ओवर में 127 रनों पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
Afghanistan bury the demons of 2023 💥
A historic #T20WorldCup victory for Afghanistan 🤩
📝 #AFGvAUS: https://t.co/wXEyJ9HIRY pic.twitter.com/iIuoGTdyf6
— ICC (@ICC) June 23, 2024
अफगानिस्तान की तरफ से मैच में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। इस मैच में कप्तान राशिद खान ने गेंदबाजों ने गेंदबाजी करवाई। जिसमें गुलबदीन ने सबसे कमाल की गेंदबाजी की। गुलबदीन ने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा नवीन-उल-हक ने भी कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। नवीन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया की हार ने उलझाया सेमीफाइनल का समीकरण, भारत की राह हुई आसान
ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: विश्व कप में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान से हार के बाद बाहर होने की कगार पर ऑस्ट्रेलिया