T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बदल दिया Points Table का समीकरण, 2 टीमों पर मंडराया खतरा
T20 World Cup 2024 AUS vs BAN: टी20 विश्व कप में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने डीएलएस मैथड से 28 रन से जीत लिया। इस मैच के बाद ग्रुप-1 में भी हलचल देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ग्रुप-1 की इन दो टीमों पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
बांग्लादेश और अफगानिस्तान की बढ़ी टेंशन
सुपर-8 में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का ये पहला मैच था। बांग्लादेश को अपने पहले ही सुपर-8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। सुपर-8 में सभी टीमों को 3-3 मैच खेलने हैं, जिसमें से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को 2 मैच जीतने जरूरी है। ग्रुप-1 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी है। जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
Rain stops play in Antigua but Australia add two crucial Super Eight points in the bag 🙌#T20WorldCup | #AUSvBAN | 📝: https://t.co/UO8a8vKydZ pic.twitter.com/qXVO3WgJCt
— ICC (@ICC) June 21, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, विश्व कप में ये कारनामा करने वाले बने दूसरे ऑस्ट्रेलियन
वहीं बांग्लादेश तीसरे और अफगानिस्तान चौथे नंबर पर मौजूद है। इन दोनों टीमों पर अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। जहां बांग्लादेश का अगल मैच टीम इंडिया के साथ होगा तो वहीं अफगानिस्तान अपना दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाली है। ऐसे में इन दोनों टीमों के लिए जीत उतनी आसान नहीं होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए थे।
First hattrick of t20iwc2024 by pat Cummins... #AUSvsBAN #INDvsAFG #ENGvsWI #SAvsUSA
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) June 21, 2024
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे। तभी मैच में बारिश आई और डीएलएस मैथड से ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 53 रनों की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: BCCI ने शेयर किया ड्रेसिंग रूम का खास वीडियो, ये खिलाड़ी बना बेस्ट फील्डर
ये भी पढ़ें:- एक ही गेंद पर नो-बॉल, हिट-विकेट और रन-आउट, फिर भी बल्लेबाज निकला नॉटआउट; देखें Video