T20 WC 2024: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में लसिथ मलिंगा का टूटा रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हर दिन किसी न किसी खिलाड़ी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक 44 मैच खेले जा चुके हैं। अब सिर्फ 11 मैच ही बाकी रह गए हैं। इन 11 मैचों के बाद टी20 क्रिकेट को अपना नया चैंपियन मिल जाएगा। इस खिताब की दौड़ में अब सिर्फ 8 टीमें ही रह गई हैं। इनमें भारत ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और USA की टीमें शामिल हैं। एक ओर इन टीमों के बीच टी20 क्रिकेट के खिताब की जंग हो रही है। वहीं, दूसरी ओर इन टीमों के खिलाड़ी कीर्तिमान भी स्थापित कर रहे हैं। नया रिकॉर्ड स्थापित करने वाले खिलाड़ियों में अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है। आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी ने कौन सा कीर्तिमान अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बदल दिया Points Table का समीकरण, 2 टीमों पर मंडराया खतरा
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुपर-8 में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम से 28 रन से हराया। मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। इस 1 विकेट के साथ ही उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मिचेल स्टार्क इस 1 विकेट के साथ टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 95 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 65 और टी20 वर्ल्ड कप में 30 विकेट हासिल किए हैं।
Mitch Starc on 🔝
The Australia pacer has climbed to the #1 spot for most wickets in Men's World Cup history across both formats 👏 pic.twitter.com/KAEg6UTy60
— ICC (@ICC) June 21, 2024
लसिथ मलिंगा का तोड़ा रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क दोनों वर्ल्ड कप में 95 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज था। लसिथ मलिंगा ने दोनों वर्ल्ड कप में कुल 94 विकेट हासिल किए थे। इस सूची में तीसरे स्थान पर बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 92 विकेट लिए हैं। जबकि पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 87 विकेट के साथ हैं। वहीं, श्रीलंका के गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 79 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सिराज भाई खाना खा रहे हैं..’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव का मजेदार जवाब; देखें Video
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 49 विकेट
2. शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान) - 39 विकेट
3. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 38 विकेट
4. वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका) - 37 विकेट
5. सईद अजमल (पाकिस्तान) - 36 विकेट
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: भारतीय टीम ने पहली बार बटोरी ये उपलब्धि, जानकर आप भी देंगे शाबाशी
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 71 विकेट
2. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 68 विकेट
3. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 65 विकेट
4. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 56 विकेट
5. मोहम्मद शमी (भारत) - 55 विकेट