T20 WC 2024: ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मैच! वर्ल्ड चैंपियन को 'कट्टर दुश्मन' से उम्मीद
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। यहां हर मैच की हार-जीत अब दूसरी टीमों के समीकरणों को बिगाड़ और बना रही हैं। अब तक 5 टीमें ऐसी हैं, जिसने टूर्नामेंट के अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। वहीं, 6 टीमें सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। सुपर-8 की दौड़ से बाहर होने वालों में पूर्व चैंपियन श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमें भी शामिल हैं। अब सुपर-8 की दौड़ में सिर्फ 9 टीमें ही बची रह गई हैं। इनमें मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड भी शामिल है। इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अब अपने सबसे कट्टर दुश्मन से उम्मीद है। अगर इस टीम ने अपना मैच जीत लिया तो इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड के लिए ये टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होगा, जो 16 जून को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें;- T20 World Cup 2024: 5 टीमों की स्थिति साफ, इन 3 का पहुंचना लगभग तय
ये भी पढ़ें;- T20 WC 2024: मैच के दौरान टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचा ये खिलाड़ी
कौन है ये कट्टर दुश्मन
इंग्लैंड टीम का ये कट्टर दुश्मन कोई और नहीं बल्कि कंगारू टीम यानी की आस्ट्रेलिया है। आस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। आस्ट्रेलिया ने अपने तीनों ही मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। आस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच ओमान से 39 रन से जीता है। जबकि दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से रौंदा है। वहीं, टीम ने अपना तीसरा मैच नामीबिया से 9 विकेट से जीता है। आस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 16 जून को स्कॉटलैंड से खेलेगा।
Group B
Scotland's last match is against mighty Australia while England's last match is against Namibia.
So England have much more chances then Scotland to qualify for the super 8.#T20WC2024 #ENGLAND pic.twitter.com/wRfgMahY6R
— Abdullah (Abbey) (@CrickTrack360) June 14, 2024
ये भी पढ़ें;- T20 WC 2024: मैच के दौरान टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचा ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें;- T20 WC 2024: सुपर-8 में 5 टीमें पहुंची, 6 हुईं बाहर; 8 टीमों में जंग जारी
इंग्लैंड को क्यों है उम्मीद
इंग्लैंड की नजर आस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के मैच पर बनी हुई है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम हर हाल में अपने कट्टर दुश्मन यानी की आस्ट्रेलिया की जीत की दुआ करेगा। आस्ट्रेलिया ने ये मैच जीता तब ही इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ पाएगी। आस्ट्रेलिया अगर स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच हार जाती है तो ऐसे में स्कॉटलैंड की टीम आस्ट्रेलिया के साथ सुपर-8 में एंट्री कर लेगी और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी। इसलिए इंग्लैंड की टीम अपनी दुश्मन टीम की जीत की आस लगाए बैठी है।
So @TheBarmyArmy @ECB_cricket @josbuttler England's NRR is now better than Scotland.
if Eng hadn't lost 2 early wickets, this NRR would have gone beyond +5.
Anyhow, it's a fantastic comeback by England.
Now, the Super 8s will be decided after the AUS & SCOT #AusVsSCO game🥳🏴👇 pic.twitter.com/XPKLmjNO3K— Aatif - An Astrologer🏹 (@AatifAzio1) June 13, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का शेड्यूल, कब, कहां किससे होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया में बदलाव की उठी मांग, विराट कोहली बने वजह; किसका कटेगा पत्ता
इंग्लैंड पर क्यों मंडराया खतरा
इंग्लैंड की टीम का पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ था। ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होने का खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ा और उसे 1 अंक का नुकसान उठाना पड़ा। इंग्लैंड इसके बाद अपना अगला मैच आस्ट्रेलिया से 36 रन के अंतर से हार गई। इससे टीम का नेट रन रेट भी खराब हो गया और उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा। हालांकि इंग्लैंड ने अगले मैच में ओमान को 8 विकेट से रौंदकर शानदार वापसी की है, लेकिन टीम को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मुकाबला नामीबिया से जीतना होगा और साथ ही स्कॉटलैंड की हार की दुआ भी करनी होगी।
ENGLAND BOOST THEIR NRR FROM -1.80 TO +3.80. 🚀
- A victory by England against Oman with 101 balls to spare. 🤯💯 pic.twitter.com/8jEEZsO6YP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 13, 2024
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सुपर-8 में इस टीम से हो सकता है दूसरा मैच, सामने आया अनोखा समीकरण
ये भी पढ़ें:- BAN vs NED: बांग्लादेश की जीत ने बदल दिया समीकरण, वर्ल्ड चैंपियन का पत्ता साफ