T20 WC 2024: ना अच्छा खाना...ना ट्रेनिंग की सुविधा, USA में कैसे बीत रहे टीम इंडिया के दिन
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले यूएसए में प्रैक्टिस कर रही है। टीम इंडिया 25 मई को ही यूएसए के लिए रवाना हो गई थी। टीम के साथ हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और विराट कोहली नहीं गए थे, लेकिन बाद में हार्दिक और संजू ने भी टीम को ज्वाइन कर लिया है। इसके अलावा विराट कोहली भी यूएसए के लिए रवाना हो चुके हैं। कल यानी 1 जून को भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलना है। इस बीच टीम इंडिया की ओर से चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। भारतीय टीम ने कहा कि यूएसए में उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए अच्छी सुविधा नहीं मिल पा रही है और ना ही अच्छा खाना मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:- ‘धोनी को कभी संन्यास नहीं लेना चाहिए, सुनील गावस्कर ने माही पर कसा तंज
नासाऊ काउंटी में खेला जाएगा वॉर्मअप मैच
भारतीय टीम को लेकर ये खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है। यह रिपोर्ट न्यूज 18 की है, जिसके मुताबिक भारतीय टीम यूएसए में मिल रही सुविधाओं से खुश नहीं है। यूएसए में भारतीय टीम को ना ही तो ट्रेनिंग के लिए बेहतर सुविधा मिल रही है और ना ही अच्छा खाना मिल रहा है। इससे भारत के खिलाड़ी काफी परेशान हो रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम यूएसए के नासाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलने वाली है, इसी को लेकर टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही है, लेकिन यहां प्रैक्टिस के लिए सुविधा नहीं दिया जा रहा है। टीम की ओर से इसके लिए शिकायत भी की गई है।
ये भी पढ़ें:- ‘सुपरस्टार होने से कुछ नहीं होता है’, T20 WC से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी चेतावनी
कैंटियाग पार्क में कर रही प्रैक्टिस
भारतीय टीम को वॉर्मअप मैच से पहले प्रैक्टिस करने के लिए नासाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक कैंटियाग पार्क मिला है। बता दें कि अमेरिका में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, टीम इंडिया को उम्मीद थी कि यहां प्रैक्टिस के लिए अच्छी सुविधा दी जाएगी, लेकिन अब टीम इंडिया ने खुद इसकी शिकायत की है। भारत को विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।