whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 World Cup 2024: USA के खिलाफ क्रिस जॉर्डन ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज

Eng vs USA: इंग्लैंड का मुकाबला आज USA से हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्डन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने ओवर में एक हैट्रिक भी ली।
10:10 PM Jun 23, 2024 IST | News24 हिंदी
t20 world cup 2024  usa के खिलाफ क्रिस जॉर्डन ने रचा इतिहास  बने ये कारनामा वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज

Eng vs USA: T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का मुकाबला USA से हो रहा है। T20 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को आज USA के खिलाफ जीत हर हाल में ही हासिल करनी होगी। इस अहम मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने USA के खिलाफ हैट्रिक हासिल की है।

USA के खिलाफ हासिल की हैट्रिक

USA के खिलाफ मैच में क्रिस जॉर्डन ने पारी के 19वें ओवर में की तीसरी गेंद पर उन्होंने अली खान को आउट किया था। इसके बाद उन्होंने लगातार दो गेंदों पर नोसथुश केनिगे और सौरभ नेत्रवलकर को भी आउट किया। इसी के साथ उन्होंने टी 20 में अपनी पहली हैट्रिक को हासिल किया।

वो इंग्लैंड के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक मिली है। इसके अलावा वो इस वर्ल्ड कप में दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्हें हैट्रिक मिली है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में दो बार हैट्रिक हासिल की है।

प्लेयर        टीम      विपक्षी टीम    वेन्यू  साल
क्रिस जॉर्डनइंग्लैंड USAबारबाडोस2024
पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान एंटीगा2024
पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया बांग्लादेशएंटीगा2024
जोशुआ लिटिलआयरलैंडन्यूजीलैंडएडिलेड2022
कार्तिक मयप्पनयूएईश्रीलंकागीलॉन्ग2022
कगिसो रबाडासाउथ अफ्रिकाइंग्लैंडशारजाह 2021
वानिंदु हसरंगाश्रीलंकासाउथ अफ्रिकाशारजाह 2021
कर्टिस कैमफरआयरलैंड नीदरलैंड अबू धाबी 2021
ब्रेट लीऑस्ट्रेलियाबांग्लादेशकेप टाउन  2007

इसके अलावा कर्टिस कैमफर के बाद क्रिस जॉर्डन ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप के एक ओवर में चार विकेट हासिल किये हैं।

115 रन पर सिमट गई USA

पहले बल्लेबाजी करनी उतरी USA की टीम कुछ खास नहीं कर सकी। जॉर्डन और आदिल रशीद की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम मात्रा 115 पर सिमट गई। इस मैच में इंग्लैंड के जॉर्डन ने चार और आदिल रशीद ने दो विकेट हासिल किए। USA के लिए सबसे ज्यादा नीतीश कुमार ने बनाए। उन्होंने 30 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया की हार का ये रहा टर्निंग प्वाइंट, अफगानिस्तान की जीत में चमके ये 4 धुरंधर

ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: अफगानिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात, कंगारू टीम का बना मजाक

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो