T20 WC 2024: इंग्लैंड ने 19 गेंदों पर मैच खत्म कर रचा इतिहास, अब सामने नई चुनौती
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड सुपर-8 में जाने के लिए संघर्ष कर रही है। इंग्लैंड को टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच हर कीमत पर जीतना होगा। इसके साथ ही इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैच पर भी निर्भर रहना होगा। इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के मैच में आस्ट्रेलियाई टीम की जीत की दुआ करेगी। आस्ट्रेलियाई टीम अगर जीत जाती है तो ही इंग्लैंड टूर्नामेंट में आगे बढ़ेगी वरना मौजूदा चैंपियन टीम का सफर यहीं थम जाएगा और आस्ट्रेलिया के साथ स्कॉटलैंड सुपर-8 में एंट्री कर लेगी। इंग्लैंड की टीम सुपर-8 की लड़ाई में बनी हुई है और इसी दौरान उसने एक इतिहास रच दिया है। टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा करे वाली वह दुनिया की पहली टीम बन गई है।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सुपर-8 में इस टीम से हो सकता है दूसरा मैच, सामने आया अनोखा समीकरण
ओमान के खिलाफ किया कारनामा
इंग्लैंड का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दूसरे मैच में उसे आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम का नेट रन रेट भी -1.80 पहुंच चुका था। ऐसे में सुपर-8 में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को अपने बचे हुए दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतने थे, ताकि स्कॉटलैंड के साथ बराबर अंक हो जाए और टीम को नेट रन रेट की मदद से सुपर-8 में एंट्री मिल जाए। टीम का अगला मैच ओमान से हुआ तो इंग्लैंड के इरादे साफ जाहिर थे। इंग्लैंड ने इस मैच में ओमान को 13.2 ओवर में 47 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। ओमान का महज एक बल्लेबाज ही दहाईं का आंकड़ा छू सका। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने 4, जोफ्रा आर्चर और मॉर्क वुड ने 3-3 विकेट हासिल किए। गेंदबाजों के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपने तेवर दिखाए और महज 19 गेंदों पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 3 छक्के और 7 चौके जड़े।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: 5 टीमों की स्थिति साफ, इन 3 का पहुंचना लगभग तय
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में 5 टीमें पहुंची, 6 हुईं बाहर; 8 टीमों में जंग जारी
ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम
इंग्लैंड ने महज 19 गेंदों पर लक्ष्य को हासिल करके टी20 विश्व कप के इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने 101 गेंद शेष रहते हुए ये जीत हासिल की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज था। श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ 2014 के टी20 विश्व कप में 90 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की थी। वहीं, 2024 के ही विश्व कप में इससे पहले आस्ट्रेलिया ने नामीबिया की टीम को 86 गेंद शेष रहते हुए हराया
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का शेड्यूल, कब, कहां किससे होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया में बदलाव की उठी मांग, विराट कोहली बने वजह; किसका कटेगा पत्ता
ओमान के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
ओमान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ महज 47 रन पर ही ढेर हो गई है। ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का चौथा सबसे छोटा स्कोर है। इस सूची में पहले स्थान पर युगांडा की टीम है, जो इसी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 रन पर धाराशाई हो गई थी। 39 रन पर ही नीदरलैंड की टीम भी 2014 के विश्व कप में सिमट गई थी। वह इस सूची में दूसरे स्थान पर है। तीसरा स्थान भी नीदरलैंड का ही है। नीदरलैंड 2021 के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 44 रन पर आलआउट हो गई थी। वहीं, चौथे स्थान पर अब ओमान की टीम है, जो इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन के स्कोर पर बिखर गई।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का शेड्यूल, कब, कहां किससे होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी लौट सकते हैं घर, कनाडा के खिलाफ मैच के बाद होंगे रवाना
रन रेट में जबरदस्त उछाल
इंग्लैंड की टीम का इस मैच से पहले नेट रन रेट -1.80 था। इस मैच में शानदार जीत दर्ज करके इंग्लैंड ने अपने नेट रन रेट में जबरदस्त उछाल बटोरी है। इंग्लैंड का अब नेट रन रेट 3.081 हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड ने 2.164 की उछाल बटोरी है और उसका नेट रन रेट स्कॉटलैंड से भी बेहतरीन हो गया है। ऐसे में अगर स्कॉटलैंड अपना मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाती है तो इंग्लैंड की टीम का सुपर-8 में पहुंचना लगभग साफ हो जाएगा। इंग्लैंड अपना अगला मैच नामीबिया से खेलेगी, जिसमें वह मजबूत स्थिति में है।