ENG vs WI: सुपर-8 में इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
T20 World Cup 2024 England vs West Indies: टी20 विश्व कप में सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। आज सुपर-8 में मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच को जीतकर जोश बटलर की टीम ने सुपर-8 में धमाकेदार शुरुआत की है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाया है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 36 और कप्तान रोमन पॉवेल ने भी 36 रन बनाए थे। जिसके बाद इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
A dominant win by England in St Lucia 🙌#T20WorldCup | #ENGvWI | 📝 https://t.co/yoAQ3gQdlb pic.twitter.com/0YTli2xiKQ
— ICC (@ICC) June 20, 2024
इंग्लैंड की जीत में ये 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
1. फिल साल्ट
इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इंग्लैंड को जीत दिलाने में फिल सॉल्ट ने अहम भूमिका निभाई है। बल्लेबाजी करते हुए साल्ट ने 47 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान फिल ने 7 चौके और 5 छक्के लगाए।
The backbone of England's run chase 💪
Phil Salt is awarded the @aramco POTM after his 87 from 47 deliveries guided his nation to victory in their opening Super Eight clash 🏅 #T20WorldCup #ENGvWI pic.twitter.com/O6EI6uupFJ
— ICC (@ICC) June 20, 2024
ये भी पढ़ें:- भारत को पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने दी थी कड़ी टक्कर, जानें किसने रोकी थी धड़कन
2. जॉनी बेयरस्टो
इस मैच में जॉनी बेयरस्टो ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में जॉनी बेयरस्टो ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
3. आदिल रशिद
अभी तक इस विश्व कप में आदिल रशिद ने कमाल की गेंदबाजी की है। इस मैच में एक बार फिर से रशिद ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। कंजूसी भरी गेंदबाजी करते हुए आदिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर में महज 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: अफगानिस्तान के ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं चुनौती, रहना होगा सावधान
ये भी पढ़ें:- बदल गया टीम का हेड कोच, भारत-जिम्बाब्वे के साथ होने वाली सीरीज में संभालेगा कमान