whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

T20 World Cup For Blind के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों पर 'मेहरबान' सेलेक्टर्स

T20 World Cup 2024 For Blind: पाकिस्तान में होने वाले चौथे टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के 26 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (CABI) ने ये ऐलान किया है।
09:20 AM Oct 13, 2024 IST | Vishal Pundir
t20 world cup for blind के लिए भारतीय टीम का ऐलान  इन खिलाड़ियों पर  मेहरबान  सेलेक्टर्स
T20 World Cup 2024 For Blind

T20 World Cup 2024 For Blind: टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया के स्क्वाड में 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा। जिसको लेकर भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (CABI) ने 26 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है। जिसमें कई खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स मेहरबान होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम!

टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड पाकिस्तान में होने वाला है। जिसके लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी। हालांकि इसके लिए भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (CABI) को अभी खेल मंत्रालय और भारत सरकार से एनओसी मिलने का इंतजार है। अगर भारत सरकार एनओसी दे देती है तब टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- PAK vs ENG: ‘कोई भी आता है बजा जाता है…’ पूर्व क्रिकेटर का फूटा पाकिस्तान पर गुस्सा

Advertisement

27 अक्टूबर से शुरू होगी ट्रेनिंग

इस टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दिल्ली में 27 अक्टूबर से ट्रेनिंग करेंगे। इसके बाद सेलेक्टर्स विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ 17 सदस्यीय टीम का चयन करेंगे। चयनकर्ता खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर करेंगे। 26 खिलाड़ियों में 10 खिलाड़ी बी1 श्रेणी यानी पूरी तरह से ब्लाइंड, 7 खिलाड़ी बी2 यानी 2 मीटर की दृष्टि और 9 खिलाड़ी बी3 श्रेणी यानी 6 मीटर तक की दृष्टि वाले हैं।

टीम इंडिया का 26 सदस्यीय स्क्वाड

इलूरी अजय कुमार रेड्डी, देबराज बेहरा, महाराजा शिवसुब्रमण्यम, नरेशभाई बालूभाई तुमदा, गुडाडप्पा सन्नानिंगप्पा अरकेरी, नीलेश यादव, संजय कुमार शाह, शौकत अली, प्रवीण कुमार शर्मा, रामबीर सिंह, जिबिन प्रकाश मेलेकोट्टायिल, वेंकटेश्वर राव डुन्ना, पंकज भुए, लोकेश, नकुल बदनायक, इरफान दीवान, सोनू सिंह रावत, दुर्गा राव टोम्पाकी, सुनील रमेश, सुखराम माझी, रवि अमिति, धीनगर गोपू , निखिल बथुला, दिनेशभाई चामयदाभाई राठवा, घेवर रेबारी, गंभीर सिंह चौहान।

ये भी पढ़ें:- जो नहीं कर पाए बुमराह, वो मयंक यादव ने कर दिखाया, खास क्लब में हुई एंट्री

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो