T20 WC 2024: दो वर्ल्ड कप दिला चुके दिग्गज ने चुना टीम इंडिया का स्क्वाड, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल बाहर
T20 World Cup 2024 Harbhajan Singh: आईपीएल के बाद यूएसए और वेस्ट इंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर सिलेक्टर्स ने भी तलाश तेज कर दी है। कहा जा रहा है कि सिलेक्टर्स आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों पर करीबी से नजर रख रहे हैं। हालांकि चुनौती ये है कि सीनियर खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए या फिर नए-पुराने का कॉम्बिनेशन बनाना चाहिए।
इस बीच कई दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीम चुनी है। भारत को दो वर्ल्ड कप दिला चुके हरभजन सिंह ने भी अपनी टीम का खुलासा कर दिया है। भज्जी ने अपनी टीम से हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हार्दिक पांड्या ने बढ़ाई सिलेक्टर्स की चिंता, विकेटकीपर्स की रेस में पिछड़े संजू सैमसन
हार्दिक पांड्या फिटनेस से जूझ रहे हैं
भज्जी का मानना है कि हार्दिक पांड्या के सामने फिटनेस की चुनौती है। गेंद और बल्ले से भी वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें बाहर किया है। पांड्या ने अब तक 8 मैचों में सिर्फ 151 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी भी खास नहीं रही। उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। भज्जी ने पांड्या की जगह शिवम दुबे को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। इसके पीछे की वजह उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ अटैक को बताया है। शिवम आईपीएल में बेहद घातक साबित हो रहे हैं। उन्होंने 8 मैचों में 51.83 के औसत से 311 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार, पाकिस्तान की सनसनी ने मारी छलांग
Harbhajan Singh picks his Indian team for the T20I World Cup on Star Sports. pic.twitter.com/UcNC314q34
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2024
विकेटकीपर्स में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह
इसी के साथ हरभजन ने विकेटकीपर के लिए भी अपनी पसंद बताई है। भज्जी ने सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल को बाहर कर चौंकाया है। केएल ने अब तक 8 मैचों में 37.75 के औसत और 141.12 की स्ट्राइक रेट से 302 रन जड़े हैं। इसके बजाय हरभजन ने ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी है। भज्जी कई बार संजू सैमसन की तारीफ कर चुके हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 1 मई रखी गई है।
ये भी पढ़ें: बहुत फनी है…ऋषभ पंत ने एक मीम से साधे कई निशाने, शेयर किया वीडियो
Finally someone said it...💯🙌
Respect @harbhajan_singh 🫡 pic.twitter.com/jgqCzeAN6W
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) April 23, 2024
हरभजन सिंह की टी-20 वर्ल्ड कप टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: धोनी हो सकते हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर, दिग्गजों ने बताई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 खेलने के लिए तैयार हुआ खतरनाक खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पूर्व क्रिकेटर ने बताए टीम इंडिया के फाइनल 15 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या का काटा पत्ता