T20 WC 2024: सेमीफाइनल में टीम इंडिया में केवल एक सुधार की जरूरत: हार्दिक
T20 World Cup 2024 Hardik Pandya: टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। आईपीएल 2024 के बुरे दौर को भुलाकर हार्दिक विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्ले से लेकर गेंदबाजी तक में पांड्या का कमाल देखने को मिल रहा है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर-8 के मुकाबले में भी हार्दिक ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। जिसके चलते टीम ने जीत हासिल की। वहीं मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की एकमात्र चिंता क्या है?
क्या है टीम इंडिया की एकमात्र चिंता?
मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि एक टीम के रूप में हम कई जगह और ज्यादा बेहतर कर सकते हैं। जिस तरह से हम लगातार विकेट खो रहे हैं उसको हम सुधार सकते हैं। जिससे टीम और ज्यादा बेहतर कर सकती है। हमने सच में काफी शानदार क्रिकेट खेला। सभी साथियों ने मिलकर एक-दूसरे का साथ दिया और अपने काम को अंजाम दिया। जब-जब मैं देश के लिए खेलता हूं तो भाग्यशाली रहता हूं।
Big step forward! We turn our focus to Monday now 🇮🇳💙 pic.twitter.com/1M2D7l6Q5b
— hardik pandya (@hardikpandya7) June 22, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: AFG को सेमीफाइनल में ऐसे पहुंचाएगा भारत, क्या AUS हो गई बाहर? समझें पूरा समीकरण
Kohli appreciating the innings of Hardik Pandya 👌 pic.twitter.com/Xibnadie1m
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2024
हार्दिक बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल करके दिखाया। बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान पांड्या ने 4 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने 3 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। इस मैच में टीम इंडिया को पहली विकेट पांड्या ने ही दिलाई थी।
Got bullied, trolled, shamed at every level yet stepping up for his country every time when it matters the most.
This is Hardik Pandya for you ❤️ pic.twitter.com/HTWC2FMXX1— Pari (@BluntIndianGal) June 22, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया की हार का ये रहा टर्निंग प्वाइंट, अफगानिस्तान की जीत में चमके ये 4 धुरंधर
ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: अफगानिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात, कंगारू टीम का बना मजाक