whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 WC 2024: वेस्‍टइंडीज भी हुआ 'पनौती' का श‍िकार! इस खास वजह से भारत भी नहीं बन पाया था चैंप‍ियन

T20 World Cup 2024 की मेजबान वेस्टइंडीज और USA की टीम सुपर-8 से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मेजबान टीम कभी भी चैंपियन नहीं बन सकी है। भारत में हुए वर्ल्ड कप के आयोजन में वेस्टइंडीज ने खिताब अपने नाम किया था।
01:10 PM Jun 24, 2024 IST | mashahid abbas
t20 wc 2024  वेस्‍टइंडीज भी हुआ  पनौती  का श‍िकार  इस खास वजह से भारत भी नहीं बन पाया था चैंप‍ियन
T20 World Cup

T20 World Cup 2024 की रोमांचक जंग जारी है। अब तक 2 टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत 4 टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जोर लगा रही हैं। टूर्नामेंट की इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज मेजबानी कर रहे हैं। दोनों मेजबान टीम सुपर-8 से बाहर हो चुकी हैं। इस बीच एक दिलचस्प आंकड़े से आपको रूबरू कराते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के अब तक कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, लेकिन इसमें एक भी बार मेजबान टीम चैंपियन नहीं बन पाई हैं। भारत ने भी इस टूर्नामेंट की 2016 में मेजबानी की थी, लेकिन वह भी खिताब जीतने में नाकाम रही थी। आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किस देश में हुआ और वहां का खिताब किसने जीता?

T20 World Cup 2007

टी20 वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन 2007 में हुआ। साउथ अफ्रीका में खेले गए इस वर्ल्ड का खिताब भारत ने जीता। भारत ने पाकिस्तान को हराकर इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप का पहला खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

ये भी पढ़ें:- 7 गेंद..0 रन..5 व‍िकेट, ये है तेज गेंदबाजी का खौफ, इंग्‍लैंड ने USA की बल्‍लेबाजी को ऐसे म‍िट्टी में म‍िलाया

T20 World Cup  2009

टी20 वर्ल्ड कप 2009 का आयोजन इंग्लैंड में हुआ। इस वर्ल्ड का खिताब पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराया था।

T20 World Cup 2010

टी20 वर्ल्ड कप 2010 का आयोजन वेस्टइंडीज में हुआ। इस संस्करण का खिताब इंग्लैंड ने जीता। इंग्लैंड ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर पहली बार कोई आईसीसी का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

T20 World Cup 2012

2012 की टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया। इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज चैंपियन बना था। वेस्टइंडीज ने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। इससे पहले श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

T20 World Cup  2014

टी20 वर्ल्ड कप 2014 का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था। इस वर्ल्ड का खिताब श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीता था। वहीं, सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज और भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था।

ये भी पढ़ें:- हेड कोच बनने को लेकर गंभीर की सबसे अहम शर्त विराट-रोहित से है जुड़ी, फैंस को लग सकता है झटका

T20 World Cup 2016

2016 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। इस संस्करण का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता था। वेस्टइंडीज ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। इससे पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को और इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया था।

T20 World Cup 2021

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन UAE और ओमान की संयुक्त मेजबानी में हुआ। इस संस्करण का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर ये खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

T20 World Cup 2022

टी20 वर्ल्ड 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ। इस संस्करण का खिताब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

अब तक के संस्करण के मेजबान, विजेता और उपविजेता 

संस्करणविजेताउपविजेतामेजबान
2007भारतपाकिस्तानसाउथ अफ्रीका
2009पाकिस्तानश्रीलंकाइंग्लैंड
2010इंग्लैंडऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज
2012वेस्टइंडीजश्रीलंकाश्रीलंका
2014श्रीलंकाभारतबांग्लादेश
2016वेस्टइंडीजइंग्लैंडभारत
2021ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडUAE/ओमान
2022इंग्लैंडपाकिस्तानऑस्ट्रेलिया

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो