T20 WC 2024 से पहले इस टीम की जर्सी पर हुआ विवाद, ICC ने लगा दिया बैन
T20 World Cup 2024 ICC Ban Jersey: आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर सभी टीमें तैयारी करने में लगी है। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने वाला है, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेगी। सभी टीमों ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है। इस कड़ी में एक टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। विश्व कप के आगाज से ठीक पहले इस टीम की जर्सी पर आईसीसी ने एक्शन ले लिया है। आईसीसी ने इस टीम की जर्सी को बैन करते हुए दूसरी जर्सी बनाने की बात कही है। अब इस टीम ने अपने खिलाड़ियों के लिए नई जर्सी भी लांच कर दी है। चलिए आपको बताते हैं किस टीम की जर्सी पर लगाया गया बैन।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के लिए ये कैसी नौबत आई, चीफ सेलेक्टर से बैटिंग कोच तक को मजबूरी में करनी पड़ी फील्डिंग
आईसीसी ने क्यों बैन की जर्सी
आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज भले ही 2 जून से होने वाला है, लेकिन इसके लिए वॉर्म अप मैच अभी से शुरू हो गया है। विश्व कप के आगाज से पहले ही रोमांच आना शुरू हो गया है। इस कड़ी में एक टीम के लिए यह रोमांच फीकी पड़ गई, जब आईसीसी ने इस टीम की जर्सी को बैन कर दिया। यह टीम कोई और नहीं, बल्कि युगांडा की टीम है। युगांडा ने विश्व कप के लिए जो जर्सी लांच की थी, उसे आईसीसी द्वारा बैन कर दिया गया है। इस जर्सी में कंधे के पास हाथ पर पक्षियों के पंख बने हुए थे, जिसके कारण स्पॉनसर लोगो सही तरीके से नहीं दिख पा रहा था, इसी कारण से इसे बैन कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: खिताब जीतने के बाद शाहरुख खान ने क्यों दी थी फ्लाइंग किस, हर्षित राणा का बड़ा खुलासा
20 फीसदी बदलाव के साथ नई जर्सी
युगांडा ने यह जर्सी देश के क्रिकेट महासंघ द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता के बाद सेलेक्ट किया था। यह प्रतियोगिता एलिजा मंगेनी के विजयी डिजाइन के साथ समाप्त हुआ, जो कि देश के राष्ट्रीय पक्षी 'ग्रे क्राउन' क्रेन से प्रेरित था। आईसीसी ने इस जर्सी पर बैन लगाते हुए कहा कि हाथ पर बने पंखों के डिजाइन को हटाया जाए और स्पॉन्सर लोगो को और अधिक हाइलाइट किया जाए। आईसीसी ने कहा कि हाथ पर बने पंखों को डिजाइन में कन्वर्ट किया जाए। अब युगांडा ने जो नई जर्सी बनाई है, उसमें हाथ पर बने पंखों को हटा दिया गया है। इस नई जर्सी में पैंट पर पंख के डिजाइन बना दिए गए हैं। युगांडा क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि पुरानी जर्सी की तुलना में 20 फीसदी बदलाव कर नई जर्सी बनाई गई है।