T20 WC 2024: टूर्नामेंट का आंखों देखा हाल बताएंगे ये 40 दिग्गज, लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल
T20 World Cup 2024 Commentary Panel: आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर आज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है। कमेंट्री पैनल में 40 दिग्गज मैच का आंखों देखा हाल बताने वाले हैं। इसमें तीन भारतीय दिग्गजों को शामिल किया गया है। कमेंट्री पैनल का नेतृत्व रवि शास्त्री, नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, मेल जोन्स, हर्षा भोगले और इयान बिशप जैसे दिग्गज कर रहे हैं।
इन दिग्गजों को भी मिला मौका
2 जून से विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। इस बार इस टूर्नामेंट में अपनी आवाज का जलवा बिखेरने के लिए दिनेश कार्तिक, एबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रैथवेट, स्टीव स्मिथ, एरोन फिंच और लिसा स्टालेकर जैसे पूर्व पुरुष और महिला टी20 विश्व कप चैंपियन शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें:- T20 world cup 2024: रिंकू सिंह की भारतीय स्क्वॉड में हो सकती एंट्री, BCCI के पास आखिरी मौका
ये 4 भारतीय दिग्गज शामिल
टी20 विश्व कप के कमेंट्री पैनल में 4 भारतीय रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले और दिनेश कार्तिक शामिल हैं। दिनेश कार्तिक जिन्होंने हाल ही में आईपीएल से संन्यास ले लिया है, अब टी20 विश्व कप में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, रमिज राजा, इयोन मोर्गन, टॉम मूडी और वसीम अकरम भी आगामी टूर्नामेंट में अपना विशेषज्ञ विश्लेषण देंगे। इसके अलावा विश्व कप में पदार्पण करते हुए। अमेरिकी कमेंटेटर जेम्स ओ'ब्रायन भी कमेंट्री करते हुए दिखेंगे।
इसके अलावा कमेंट्री पैनल में अन्य बड़े नामों में डेल स्टेन, ग्रीम स्मिथ, माइकल एथरटन, वकार यूनिस, साइमन डूल, शॉन पोलक और केटी मार्टिन के साथ-साथ प्रसारण में प्रसिद्ध क्रिकेट नाम शामिल हैं, जिनमें मपुमेलेलो मबांगवा, नताली जर्मनोस, डैनी मॉरिसन, एलिसन मिशेल, एलन विल्किंस शामिल हैं। ब्रायन मुर्गट्रोयड, माइक हेज़मैन, इयान वार्ड, अतहर अली खान, रसेल अर्नोल्ड, नियाल ओ'ब्रायन, कैस नायडू और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन गंगा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- अंबाती रायडू के निशाने पर क्यों हैं विराट कोहली? कितनी पुरानी है दोनों की आपसी रंजिश
ये भी पढ़ें:- T20 world cup 2024 में हुई शाहिद अफरीदी की एंट्री, सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी