whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर कर सकती है टीम इंडिया, खुद ही देख लीजिए आंकड़े

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून को मैच होगा। इस मैच में टीम इंडिया की निगाह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी पर होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए भी करो या मरो जैसे हालात हैं।
07:09 PM Jun 23, 2024 IST | News24 हिंदी
ind vs aus  ऑस्ट्रेलिया को टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर कर सकती है टीम इंडिया  खुद ही देख लीजिए आंकड़े

IND vs AUS Head to Head Records: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से होना है। भारत ने सुपर 8 अपने शुरआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारत सेमीफाइनल में जगह बनने की प्रबल दावेदार है। हर क्रिकेट फैंस को हर इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का इंतजार कर रहे है। टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी। तो आइये जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड्स के बारे में:

जानें कैसा भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड

अगर टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 31 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 19 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को 11 मैचों में जीत मिली है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच अभी तक 5 मैच हुए हैं। इसमें से तीन मैचों में भारत ने जीत हासिल की है और 2 में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।

14 साल सेंट लूसिया में टी 20 मैच खेलगी टीम इंडिया

सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने अपना आखिरी मुकाबला 2010 में खेला था। यहां के मैदान में भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया 14 साल के बाद इस मैदान पर टीम इंडिया टी 20 मैच खेलगी।

सेमीफाइनल से एक कदम दूर है भारत

भारत सेमीफाइनल से सिर्फ एक ही जीत दूर है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन उसे अगर इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो उसे अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में हार जाता है तो वो T20 वर्ल्ड कप उसका सफर और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया की हार का ये रहा टर्निंग प्वाइंट, अफगानिस्तान की जीत में चमके ये 4 धुरंधर

ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: अफगानिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात, कंगारू टीम का बना मजाक

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो