IND vs ENG: जोस बटलर ही बन गए इंग्लैंड के लिए 'विलन', ये बड़ी गलती पड़ गई भारी
T20 World Cup 2024 IND vs ENG: विश्व कप में 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। सेमीफाइनल में भारत के हाथों हारकर इंग्लैंड की टीम विश्व कप से बाहर हो गई है। टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी और खतरनाक गेंदबाजी का लोहा खुद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी माना है। कहीं न कहीं इस मैच में जोस बटलर की एक गलती इंग्लैंड को भारी पड़ा, जिसके चलते टीम को विश्व कप से बाहर होना पड़ा।
क्या टॉस जीतकर गेंदबाजी करना था गलत फैसला?
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे, जो इस पिच पर काफी अच्छा स्कोर था। बारिश के बाद देखा गया था कि गेंद थोड़ा नीची और फसकर आ रही थी। हालांकि पहली पारी में फिर भी गेंद ठीकठाक बल्ले पर आ रही थी।
A cracking semi-final clash awaits 💥
England have won the toss and elected to field first in Guyana.#T20WorldCup | #INDvENG | 📝: https://t.co/D5R0QuCHX7 pic.twitter.com/Ll9lhw4fk5
— ICC (@ICC) June 27, 2024
इसके बाद दूसरी पारी में पिच थोड़ी स्लो लग रही थी जिसके चलते इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खेलने में थोड़ी दिक्कत भी हो रही थी। वहीं अगर शायद जोस बटलर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते तो शायद स्थिति थोड़ी अलग हो सकती थी। दूसरी रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया था कि अगर वे टॉस जीत जाते तब भी बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते।
India advance to the #T20WorldCup 2024 Final 🇮🇳🔥
A dominant all-round display sinks England's title defence hopes in Guyana 👏#INDvENG | 📝: https://t.co/Yg371CLjqn pic.twitter.com/jxdP5s9xZg
— ICC (@ICC) June 27, 2024
ये भी पढ़ें:- 11 साल में भारत हारा 5 फाइनल, रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें अब “दिल नहीं तोड़ना”
जोस बटलर ने की टीम इंडिया की तारीफ
मैच के बाद बातचीत करते हुए जोस बटलर ने बताया कि टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और वे जीत के असली हकदार थे। हर परिस्थिति में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। उनका स्कोर भी काफी अच्छा था, जिसको बाद में भारत के स्पिनर्स ने और ज्यादा मुश्किल बना दिया था। बारिश के कारण थोड़ी स्थिति बदलने की उम्मीद भी थी लेकिन शायद बारिश के बाद भी कुछ नहीं बदला था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड पर कैसे मिली भारत को जीत, सेमीफाइनल के दौरान आखिर क्या सोच रहे थे रोहित?
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सेमीफाइनल में कोहली की खराब फॉर्म पर रोहित का ‘विराट’ बयान, फाइनल में…