T20 WC 2024: रिपोर्टर के एक सवाल पर भड़के रोहित, फैंस के मैदान में घुसने पर दी चेतावनी!
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर भारतीय प्रशंसक पूरी तरह से उत्साहित हैं। भारतीय टीम के करोड़ों फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस विश्व कप में आज टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलने वाली है। मैच खेलने से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस वार्ता कर आज के मैच को लेकर टीम की रणनीति के बारे में चर्चा की। इसी बीच रिपोर्टर ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान मैदान पर हुई घटना को लेकर सवाल किया। इस सवाल पर कप्तान ने नाराजगी जताई और कहा कि यह सवाल ही गलत है। इसके अलावा रोहित ने उन क्रिकेट फैंस को लेकर भी बयान दिया है, जो मैच के बीच मैदान में घुस जाते हैं। चलिए जानते हैं रोहित ने क्या कहा है।
Rohit Sharma said, "when Rahul Bhai came here as a coach, I wanted to learn from him. It's been very fruitful, other than the big silverware I think we've won all the major tournaments and series and all of that". pic.twitter.com/UP3FiuJzFA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND VS IRE: आयरलैंड के ये 3 खिलाड़ी भारत के लिए बन सकते हैं चुनौती, देखें इनके चौंकाने वाले आंकड़े
रिपोर्टर के किस सवाल पर भड़के रोहित
न्यूयॉर्क में भारत बनाम आयरलैंड के बीच होने वाले मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता की। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोहित ने अपनी टीम की रणनीतियों के बारे में चर्चा की। इस दौरान रोहित ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस विश्व कप में हम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि हम अभी आईपीएल खेल कर आए हैं। हमारे टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। वह शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। इसी बीच एक रिपोर्टर ने रोहित से ऐसा सवाल कर दिया, जिस पर रोहित भड़क उठे। रिपोर्टर ने पूछा कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान एक प्रशंसक मैदान में घुस आया था, इस दौरान आपने सिक्योरिटी से कहा था कि फैन के साथ अधिक सख्ती से पेश नहीं आएं, आपने ऐसा क्यों कहा। इस सवाल पर रोहित ने कहा कि यह सवाल ही गलत है।
Rohit Sharma said "It has always been the dream to win World Cups, winning the World Cup is the most prestigious thing that you can ever do and for me, nothing changes from all the World Cups that I have played. I always wanted to win & I will still keep driving towards that". pic.twitter.com/9EADSipr6w
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पूर्व चैंपियन इंग्लैंड की बढ़ी टेंशन, टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा
रोहित ने रिपोर्टर के सवाल पर दिया जवाब
रोहित शर्मा ने क्रिकेट फैंस से यह अपील की है कि मैच के दौरान इस तरह सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में नहीं घुसा करें। आप हमें सपोर्ट करने आते हैं, हमें अच्छा लगता है। आप आराम से स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लें। दर्शकों को इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। फैंस को स्टेडियम के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सिक्टोरिटी को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ-साथ फैंस की सुरक्षा भी जरूरी होती है, इसलिए उनके साथ अधिक सख्ती से पेश नहीं आएं। इसके अलावा जब रोहित से पूछा गया कि क्या आप फैन के मैदान में घुसने से डिस्टर्ब हो जाते हैं, इस पर रोहित ने कहा कि ऐसा नहीं है। फैन के घुसने से ना ही मैं डिस्टर्ब होता हूं और ना ही कोई और खिलाड़ी डिस्टर्ब होता होगा, लेकिन फैन को बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए।