IND VS PAK: सावधान टीम इंडिया! ये पाकिस्तानी स्टार अकेले जीता सकता है मैच, पूर्व दिग्गज की चेतावनी
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं। मैच में पाकिस्तान का एक गेंदबाज भारतीय टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। इसके अलावा पूर्व दिग्गज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का एक घातक बल्लेबाज अकेले पाकिस्तान को मैच जीता सकता है। ऐसे में टीम इंडिया को इन दोनों खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है। चलिए बताते हैं पूर्व दिग्गज ने किन 2 खिलाड़ियों को लेकर चेतावनी दी है।
ये भी पढे़ं:- स्टार खिलाड़ी की होगी व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी, बोर्ड ने लंबे समय बाद दी NOC
यह बल्लेबाज भारत के लिए हो सकता है खतरनाक
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम को पाकिस्तानी टीम के एक गेंदबाज से सावधान रहने के लिए कहा है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पाकिस्तान की टीम बेहद कमजोर है, यह सभी जानते हैं। पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी में बेहद कमजोर है। गेंदबाजी में टीम जरूर कुछ मजबूत नजर आती है। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि फखर जमान तेजी के साथ रन बनाकर अपने दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं। फखर के अलावा पाकिस्तान के पास इफ्तिखार अहमद हैं, जो अच्छी स्ट्राइक के साथ मैच खेलते हैं। बाकी सभी बल्लेबाजों का औसत स्ट्राइक रेट 120 से 125 का ही है, जोकि किसी भी सूरत में अच्छा नहीं है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सिराज को नहीं…इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए बुमराह का बॉलिंग पार्टनर, दिग्गज ने दी सलाह
इन 2 गेंदबाजों से रहना होगा सावधान
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि भारतीय टीम को एक और खिलाड़ी से भी सावधान रहने की जरूरत है, यह खिलाड़ी पाकिस्तान का तेज गेंदबाज नसीम शाह है। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क की पिच उछाल भरी होगी। ऐसे में पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ सकते हैं। नसीम शानदार गेंदबाज हैं और उन्होंने एशिया कप में भारत के लिए संकट पैदा किया था। इसके अलावा भारत को शाहीन अफरीदी से भी सावधान रहना चाहिए। यह दोनों गेंदबाज पूरी तरह से फिट हैं, जो भारतीय टीम के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।