whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 World Cup 2024 का खिताब जीतते ही मालामाल हुई टीम इंडिया, देखें किसे मिला कितना पैसा?

T20 World Cup 2024 का खिताबी मुकाबला जीतकर भारत चैंपियन बन गया है। इससे पहले 2007 में भारत टी20 क्रिकेट का चैंपियन बना था। भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द सीरीज और स्मार्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है।
10:29 AM Jun 30, 2024 IST | mashahid abbas
t20 world cup 2024 का खिताब जीतते ही मालामाल हुई टीम इंडिया  देखें किसे मिला कितना पैसा
Team India

T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच खेला जा चुका है। भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। टी20 क्रिकेट का ये 9वां वर्ल्ड कप था। भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। 29 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अजेय रहकर ये खिताब जीता है। आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद भारत को इनाम के रूप में कितना पैसा मिला है और इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किसने किया है।

टी20 वर्ल्ड 2024 एक नजर में - 

विजेता - भारत

उपविजेता - साउथ अफ्रीका

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - जसप्रीत बुमराह (भारत)

प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच - विराट कोहली (भारत)

स्मार्ट कैच ऑफ द फाइनल मैच - सूर्यकुमार यादव (भारत)

सर्वाधिक रन - रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)

सर्वाधिक विकेट - अर्शदीप सिंह (भारत) और फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान)

सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर - निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी - फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान)

सर्वाधिक कैच - एडेन मार्करम (साउथ अफ्रीका)

सर्वाधिक शिकार (विकेटकीपर) - ऋषभ पंत (भारत)

किस टीम को कितना मिला पैसा - 

स्थान टीमपुरस्कार राशि (रुपये में)
विजेताभारत  20.37 करोड़
उपविजेतासाउथ अफ्रीका 10.64 करोड़
सेमीफाइनलअफगानिस्तान और इंग्लैंड6.54 करोड़
सुपर-8ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और USA3.17 करोड़
9-12 स्थानश्रीलंका, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और पाकिस्तान2.05 करोड़
13-20 स्थाननीदरलैंड, नेपाल, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, ओमान, कनाडा और आयरलैंड1.87 करोड़

ये भी पढ़ें:- IND Vs SA: फाइनल के 3 बड़े टर्निंग प्वाइंट, जो हारी बाजी को टीम इंडिया के फेवर में लाए

ये भी पढ़ें:- IND Vs SA: फाइनल में रोहित शर्मा ने कर दी थी बड़ी चूक, हार की कगार पर पहुंच गई थी टीम

कौन सा खिलाड़ी हुआ मालामाल

पुरस्कारविजेतापुरस्कार राशि (रुपये में)
प्लेयर ऑफ द सीरीजजसप्रीत बुमराह12.50 लाख
प्लेयर ऑफ द फाइनल मैचविराट कोहली4.16 लाख
स्मार्ट कैच ऑफ द फाइनल मैचसूर्यकुमार यादव2.50 लाख
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो