IND vs SA: टॉस के दौरान रवि शास्त्री ने दिखाया जोश, रोहित शर्मा की छूट गई हंसी, देखें वीडियो
IND vs SA Ravi Shastri: आखिर वो घड़ी आ ही गई, जिसका करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को लंबे समय से इंतजार था। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में शुरू हो चुका है। महामुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मैच की शुरुआत का एक मोमेंट चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, टॉस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान रोहित शर्मा की हंसी छूट गई। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है...
जोशीले अंदाज में दिखे रवि शास्त्री
जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के कैप्टन एडेन मार्करम टॉस के लिए आए तो रवि शास्त्री जोश में नजर आए। उन्होंने दोनों कप्तानों को इंट्रोड्यूस करने के बाद मैच रेफरी का भी परिचय दिया। इस दौरान ऐसा लगा कि कोई बॉक्सिंग रिंग हो। रवि इतने जोशीले दिखे कि रोहित शर्मा की हंसी छूट गई। रोहित का ये रिएक्शन चर्चा का विषय बन गया है।
सेमीफाइनल में भी जोशीले दिखे थे रवि शास्त्री
आपको बता दें कि रवि शास्त्री इंग्लैंड के खिाफ खेले गए मुकाबले में भी इसी तरह के जोशीले अंदाज में नजर आए थे। रवि शास्त्री के इस खास अंदाज को जहां कुछ फैंस पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे। राजस्थान रॉयल्स के एक्स हैंडल से भी रवि शास्त्री का एक फोटो शेयर किया गया है। जिसमें वह रंग-बिरंगी ड्रेस में नजर आ रहे हैं। रॉयल्स एडमिन ने इस फोटो को शेयर कर हंसी वाली इमोजी भी बनाई है। गौरतलब है कि बारबाडोस की पिच पर बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। ऐसे में टीम इंडिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: शोएब अख्तर की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा वर्ल्ड कप
ये भी पढ़ें: IND vs SA: बारबाडोस के मौसम पर बड़ा अपडेट, सामने आए ये वीडियो
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup में अब तक 8 फाइनल मुकाबले, कितनी बार जीती टॉस जीतने या हारने वाली टीम?
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: फाइनल में भारत को साउथ अफ्रीका के इन 4 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, पड़ सकते हैं भारी
ये भी पढ़ें: IND vs SA: तोते ने की फाइनल मैच की भविष्यवाणी, चोंच से चुना विनर का नाम
ये भी पढ़ें: IND vs SA: बारबाडोस की पिच पर कितने बन सकते हैं रन, टॉस का क्या रहेगा रोल?