बस '2 कदम' और इतिहास रच देगी टीम इंडिया! सुपर-8 में मिल सकती है खुशखबरी
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में एंट्री कर ली है। सुपर-8 में भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम इन तीनों ही मैच में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम सुपर-8 में बस 2 जीत हासिल करके इतिहास रचते हुए नजर आएगी। भारतीय टीम सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान और दूसरा मैच बांग्लादेश से खेलेगी। इन मैचों में अगर भारत जीत हासिल करता है तो वह श्रीलंका का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकता है। श्रीलंका की टीम इस वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी है और भारत को सुपर-8 में 3 मैच खेलने हैं। ऐसे में भारत सुपर-8 में श्रीलंका का ये रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकता है। इसके बाद भारतीय टीम ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
कौन सा रिकॉर्ड है श्रीलंका के नाम
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 54 मैच खेले हैं, जिनमें 32 मैचों में उसने जीत हासिल की है। श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है। टीम ने 54 मैच में से महज 21 मैच में हार का सामना किया है। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज करने वालों में श्रीलंका पहले स्थान पर है। फिलहाल श्रीलंका के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में महज 1 ही मैच में जीत दर्ज की है और वह ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
ये भी पढ़ें:- क्या BCCI ने मान ली गंभीर की 5 शर्तें? अब टीम से इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
भारत तोड़ सकता है रिकॉर्ड
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में दूसरे स्थान पर भारतीय टीम है। भारत ने अब तक कुल 47 टी20 मैच वर्ल्ड कप में खेले हैं। इनमें भारत ने 30 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 15 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और ग्रुप स्टेज में 3 मैच जीते हैं। टीम का 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम सुपर-8 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इनमें भारत 2 मैच जीतकर श्रीलंका के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। श्रीलंका ने 53 मैच में 32 जीते हैं, जबकि भारतीय टीम ने अब तक 47 मैच ही खेले हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: बाबर आजम ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, चौंकाने वाले बयान पर भड़क गए फैंस
पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का ये है हाल
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली तीसरी टीम पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने 51 मैच में 30 में जीत हासिल की है, जबकि 19 मैच में उसे हार मिली है। दो मैच बेनतीजा रहे हैं। चौथे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में 44 मैच खेले हैं। इनमें 29 मैच में उसे जीत मिली है, जबकि 15 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं साउथ अफ्रीका का टीम ने वर्ल्ड कप में 44 मैच खेले हैं। इसमें 28 मैच में उसे जीत और 15 में हार मिली है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
सुपर-8 में कब होगा भारत का मैच
सुपर-8 में भारतीय टीम का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से होगा। इसके बाद 22 जून को टीम बांग्लादेश और 24 जून को टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। भारत के प्रदर्शन को देखते हुए टीम को वर्ल्ड कप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup में 3 बार भारत हो चुका है सुपर-8 से बाहर, इस बार सामने है ये चुनौती