होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'सब कुछ छोड़कर चांदी खरीदो', Robert T Kiyosaki की इस सलाह के क्या हैं मायने?

Robert Kiyosaki Silver Investment: सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बीते कुछ समय में उछाल आया है। हालिया कुछ गिरावटों को छोड़ दें तो जिस तरह से चांदी की चमक बढ़ी है, उसने सभी को चौंकाया है।
09:34 AM Dec 28, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Investment Tips: यदि आप भविष्य में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो सब कुछ छोड़कर चांदी खरीदें। यह कहना है अमेरिकी बिजनेसमैन और फेमस किताब 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T Kiyosaki) का। रॉबर्ट ने लोगों को सिल्वर में निवेश की सलाह देते हुए कहा है कि जितनी जल्दी हो सके चांदी खरीदनी चाहिए, क्योंकि भविष्य इसी का है।

Advertisement

तेजी से बढ़ सकती हैं कीमतें

रॉबर्ट टी. कियोसाकी के अनुसार, चांदी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है, जितना इसका इस्तेमाल बढ़ेगा उतनी ही इसकी कीमत चढ़ेगी। इसलिए भले ही आप चांदी में छोटा इन्वेस्टमेंट करें, लेकिन करें जरूर। भविष्य में चांदी आपको जबरदस्त मुनाफा कमाकर देगी। कियोसाकी काफी समय से चांदी में निवेश की सलाह देते आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों को सिल्वर में पैसा लगाने की सलाह दी है।

पहले गलत रहा था अनुमान

हालांकि, यह बात अलग है कि चांदी को लेकर उनकी पहले की भविष्यवाणी सही साबित नहीं हुई। सितंबर 2022 में, कियोसाकी ने ट्वीट किया था कि 2023 में चांदी की कीमत 100 डॉलर से 500 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के बीच पहुंच सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 16 दिसंबर 2024 तक इसकी कीमत 30.57 डॉलर पर थी। वहीं, भारत की बात करें, तो चांदी इस समय 90,000 रुपये प्रति किलो के आंकड़े को पार कर गई है।

यह भी पढ़ें - सोना तो समझ आता है, चांदी की कीमतों में क्यों लगे हैं पंख, कैसे होगा स्मार्ट इन्वेस्टमेंट?

Advertisement

महंगे खिलौने के बजाये सिल्वर

रॉबर्ट टी. कियोसाकी का कहना है कि एक-दो बार इस्तेमाल होने वाले किसी महंगे खिलौने पर खर्चा करने के बजाये चांदी खरीदना बेहतर है, इससे बच्चे का फ्यूचर ही सिक्योर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा नहीं, तो आप बीच-बीच में एक सिल्वर कॉइन खरीद सकते हैं, लेकिन चांदी में इन्वेस्ट करना जरूरी है। बता दें कि कियोसाकी पहले भी कई बार सिल्वर के साथ-साथ गोल्ड और बिटकॉइन में निवेश की सलाह दे चुके हैं।

सिल्वर में ऐसा क्या है खास?

चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि आखिर रॉबर्ट टी. कियोसाकी चांदी को लेकर इतना बुलिश क्यों हैं? दरअसल, सोने से इतर चांदी की अपनी कुछ यूनिक इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज हैं, जिनकी वजह से इसकी डिमांड लगभग हमेशा बनी रहती है। आप जो मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, जो EV कार चलाते हैं और जो सोलर पैनल लगवाते हैं, सभी में चांदी का इस्तेमाल होता है।

इसलिए सलाह दे रहे रॉबर्ट

एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री में चांदी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होती है। आभूषण के अलावा मोबाइल, TV, लैपटॉप, EV कारें, सोलर पैनल, बर्तन आदि के साथ-साथ कुछ दवाओं में भी चांदी का उपयोग किया जाता है। सोलर पैनल और EV का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में चांदी की डिमांड में और तेजी आने की उम्मीद है। अब डिमांड बढ़ेगी तो कीमतें भी चढ़ेंगी। इसलिए कियोसाकी इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
Gold Silver News
Advertisement
Advertisement