T20 WC 2024: 5 जून को WC का पहला मैच खेलेगा भारत, बारिश से रद्द हुआ मैच...तो किसे होगा फायदा
T20 World Cup 2024 IND vs IRE: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा। यह मैच आयरलैंड के खिलाफ यूएसए के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज से पहले इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं खेला गया था। भारत और आयरलैंड के बीच इस मैदान पर पहला मुकाबला होने वाला है। इसको लेकर फैंस के भीतर खूब उत्साह देखा जा रहा है। यूएसए में बारिश का साया भी देखा जा रहा है। कई वॉर्मअप मैच बारिश के कारण रद्द भी हो चुके हैं, ऐसे में क्या आपने सोचा है कि अगर भारत और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो इसका अंजाम क्या होगा।
So it’s 5th, 9th, 12th and 15th for India in group stages.
Two matches on weekends 😀.#T20WorldCup #Kohli #Rohitsharma #INDvsIRE pic.twitter.com/waHIYRMV6r
— CityMall 🇮🇳 (@CityMall_in) June 2, 2024
ये भी पढ़ें:- IND Vs BAN: वार्मअप मैच में स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, ओपनिंग मैच से हो सकता बाहर
बारिश हुई तो किसे होगा फायदा
भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। वैसे तो आयरलैंड भारतीय टीम के लिए आसान लक्ष्य होने वाला है। टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट की नंबर वन टीम है, दूसरी ओर आयरलैंड टॉप 10 से भी बाहर है। ऐसे में अगर मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है, तो इससे टीम इंडिया को ही नुकसान होने वाला है। बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला रद्द होनी की परिस्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे। इसका अर्थ है कि अगर मैच में बारिश होती है, तो आयरलैंड को इससे लाभ होगा। आयरलैंड वैसे भी भारत के खिलाफ हारने वाला है, लेकिन बारिश आती है, तो उन्हें मुफ्त का एक अंक मिल जाएगा।
Bookmark 📌 the India's #T20WC2024 Fixtures :
(All games start at 8 PM IST)Warmups :
Jun 1 - IND vs BAN , NYGroup Stage :
Jun 5 - IND vs IRE , NYJun 9 - IND vs PAK , NY
Jun 12 - IND vs USA , NY
Jun 15 - IND vs CAN , Florida
Super 8 :
- India seeded as 'A1' (if they… pic.twitter.com/NcICQkSe41— Ragav 𝕏 (@ragav_x) May 10, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ट्रोलिंग और आलोचनाओं पर हार्दिक पांड्या ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
वॉर्मअप मैच में भारत की जीत
आज यानी 2 जून से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो गया है। इससे पहले बीते दिन भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्मअप मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम की एकतरफा जीत हुई है। भारत ने बांग्लादेश के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मैच में ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी 40 रनों की पारी निकली। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत का स्कोर 182 तक पहुंच गया। बांग्लादेश इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका और 60 रनों से हार गया।