क्या विराट के आउट होने पर गुस्से में आगबबूला हुईं अनुष्का? शख्स को फटकार लगाती आईं नजर
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने आयरलैंड, पाकिस्तान और मेजबान अमेरिकी टीम को हराकर टूर्नामेंट के अगले चरण यानी कि सुपर-8 में प्रवेश कर लिया है। टीम ग्रुप चरण का अंतिम मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग की बदौलत टूर्नामेंट के अपने अबतक के तीनों मैच जीते हैं।
हालांकि भारतीय टीम के लिए चिंता की बात ये है कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला अबतक तीनों ही मैच में खामोश रहा है। विराट कोहली फॉर्म में नहीं लौटे तो भारतीय टीम को आगे के मैचों में संकट का सामना करना पड़ सकता है। विराट कोहली की फॉर्म से भारतीय टीम के दर्शक ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के चेहरे पर भी तनाव देखा जा रहा है। ऐसे में अनुष्का शर्मा की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा एक युवक को फटकार लगाती नजर आ रही हैं।
Did Anushka lose her cool during the match between India and Pakistan? @AnushkaSharma @imVkohli @ViratGang#AnushkaSharma #ViratKohli #ViratGang pic.twitter.com/Bjkcr445FA
— Anushka Army (@anushkified) June 13, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में पहुंची 4 टीम, 2 हो गई बाहर; 3 बड़ी टीमों पर भी खतरा
ऐसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक खामोश है। विराट कोहली पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ महज 1 रन ही बना पाए थे। वह पांचवीं गेंद पर अपना विकेट खो बैठे थे। इसके बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाफ भी विराट कोहली फीके साबित हुए। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भी 4 रन के स्कोर पर ही अपना विकेट खो दिया। इस मैच में विराट ने केवल 3 गेंद खेली। भारतीय टीम ने मेजबान अमेरिका के खिलाफ मैच खेला तब भी विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी रहा। विराट कोहली अमेरिकी टीम के खिलाफ भी बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। विराट कोहली ने 3 मैच में अबतक कुल 5 रन ही बनाए हैं। विराट के इस खराब प्रदर्शन के बावजूद तीनों ही मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जिस मैदान में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, वो 6 हफ्ते में हो जाएगा धवस्त
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन
कब की है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही वीडियो 9 जून की बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया। इससे अनुष्का शर्मा गुस्से में आगबबूला हो गई और उन्होंने दर्शक दीर्घा में ही बैठे एक युवक पर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया। इस वायरल वीडियो को देखा जाए तो साफतौर पर दिख रहा है कि अनुष्का शर्मा वीआईपी दर्शक दीर्घा में बैठी हुई हैं। वह किसी से बात करते हुए कुछ कह रही हैं। उनके हावभाव से ऐसा नजर आ रहा है कि वह गुस्से में हैं और इसी गुस्से में वह प्रतिक्रिया दे रही हैं। वीडियो शूट करने वाला शख्स दूर है तो कोई आवाज भी नहीं रिकॉर्ड हो पाई है। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रही है, जिसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
Last 5 innings of Virat Kohli in T20I:
0(1) Vs USA
4(3) Vs Pakistan
1(5) Vs Ireland
0(1) Vs Afghanistan
29(20) Vs Afghanistan#T20Worldcup2024 #Rain #Florida #Kholi #Border2 #DishaPatani #BoycottNetflix pic.twitter.com/onej4s3Ado— Zafar Iqbal (@zafarlakarmar) June 13, 2024
मैच के बाद मुस्कुराती हुई नजर आई अनुष्का
अनुष्का शर्मा का ये वीडियो भले ही खूब वायरल हो रहा हो लेकिन मैच के बाद की एक फोटो में वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इस मैच के बाद भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर डाली है। इस तस्वीर में धनश्री वर्मा के साथ अनुष्का शर्मा व अन्य कई लोग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। धनश्री ने इस फोटो का कैप्शन लिखा "हम जीत गए"
ये भी पढ़ें: भारत-पाक जिस स्टेडियम में भिड़े उसपर अब चलेगा बुल्डोजर, इसलिए रखा जाएगा याद
Their happiness is unmatched@anushkasharma @ritssajdeh #anushkasharma #ritikasajdeh #viratkohli #rohitsharma #indvspak #t20worldcup pic.twitter.com/u5k31zG5ly
— Chittara Tv (@chittara_tv) June 10, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की जीत से बदली प्वाइंट्स टेबल, क्या न्यूजीलैंड हो गई बाहर?