T20 WC 2024: इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ा पूर्व चैंपियन खिलाड़ी, इस भूमिका में आएंगे नजर
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का बिगुल बज चुका है। हर टीम इस मेगा इवेंट में अपना पूरा दमखम दिखाएगी। वहीं अब इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी को और ज्यादा मजबूत करने के लिए टीम के साथ पूर्व चैंपियन खिलाड़ी जुड़ चुका है। जो इंग्लैंड को तीसरी चैंपियन बनाने में मदद करेगा। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को करने वाली है। इंग्लैंड अपना पहला मैच स्कॉटलैंड के साथ खेलने वाली है।
कीरोन पोलार्ड बने सहायक कोच
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड इंग्लैंड टीम के साथ सहायक बैटिंग कोच के रूप में जुड़ चुके हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला काफी सोच समझकर लिया है। क्योंकि इस बार विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज भी कर रहा है। कीरोन पोलार्ड को वेस्टइंडीज की पिचों का बहुत अनुभव है, जिससे इंग्लैंड टीम को काफी ज्यादा मदद मिल सकती है। टीम के साथ पोलार्ड के जुड़ने की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: टॉप पर पहुंचीं ये टीमें, जानें क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल
टी20 क्रिकेट का अच्छा अनुभव
कीरोन पोलार्ड को टी20 क्रिकेट का काफी ज्यादा अनुभव है। उनको टी20 क्रिकेट के दिग्गजों खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। अपने क्रिकेट करियर में पोलार्ड ने 600 से अधिक टी20 मैच खेले हैं। पोलार्ड विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वेस्टइंडीज के लिए पोलार्ड ने 101 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 1569 रन दर्ज है। इसके अलावा पोलार्ड ने अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए 660 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 12 हजार से ज्यादा रन दर्ज है।
विश्व कप में इंग्लैंड के मैचों का शेड्यूल
इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड (4 जून)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (8 जून)
इंग्लैंड बनाम ओमान (13 जून)
इंग्लैंड बनाम नामीबिया (15 जून)
ये भी पढ़ें:- WI vs PNG: पापुआ न्यू गिनी को हराने में वेस्ट इंडीज को आए पसीने, इन 3 खिलाड़ियों ने चौंकाया
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के XI में कौन कितना दमदार? विराट-बाबर में कांटे की टक्कर